Home » कुछ हटकर » मानवता का परिचय : श्याम मित्र मंडल ने दिव्यांग व्यक्ति को दी ट्राई साइकिल

मानवता का परिचय : श्याम मित्र मंडल ने दिव्यांग व्यक्ति को दी ट्राई साइकिल

दीनबाजार। एक धार्मिक संस्था श्याम मित्र मंडल ने एक कार्यक्रम के माध्यम से दीनबाजार इलाके के रहने वाले और आर्थिक रूप से कमजोर गणेश घोष की आर्थिक मदद की। उसकी हादसे में कमर का अधिकांश हिस्सा बेकार हो गया था।. . .

दीनबाजार। एक धार्मिक संस्था श्याम मित्र मंडल ने एक कार्यक्रम के माध्यम से दीनबाजार इलाके के रहने वाले और आर्थिक रूप से कमजोर गणेश घोष की आर्थिक मदद की। उसकी हादसे में कमर का अधिकांश हिस्सा बेकार हो गया था। इसलिए उसे संस्था द्वारा ट्राई साइकिल दी गई।
ट्राई साइकिल पा कर गणेश घोष काफी खुश दिखा और उन्होंने श्याम मित्र मंडल के सभी सदियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने ने कहा कि ट्राई साइकिल मिलने से उनको एक जगह से दूसरे जगह जाने आने में काफी सुविधा होगी और कुछ काम भी शुरू कर सकते हैं।

Web Stories
 
इन स्टेप्स से घर पर मिनटों में बनाएं मिक्स सॉस पास्ता किचन में बार-बार नमक गिरने का क्या मतलब होता है? सर्दियों में मेकअप करते समय याद रखें ये बातें गर्म कपड़े पहनकर सोने से हो सकते हैं ये नुकसान हाई ब्लड प्रेशर में भूल से भी न खाएं ये चीजें