मालदा। एक गैर सरकारी संस्था के सदस्य मानवता की मिसाल पेश कर रहे है, जिन आवारा सड़क छाप कुत्तों से लोग नफ़रत करते है, उनको बचने के लिए एक अभिनव प्रयास शुरू किया है।
दरअसल गली-मोहल्लों के कुत्तों की दुर्घटना से होने वाली मृत्यु को रोकने के लिए गाजोल की एक स्वयंसेवी संस्था ने उन्हें रेडियम का बेल्ट पहनाने की व्यवस्था की है। रविवार सुबह गाजोल के कदूबाड़ी, बस स्टैंड मोड़ सहित विभिन्न इलाकों में आवारा कुत्तों को रेडियम का बेल्ट संस्था के सदस्यों ने पहनाया। इस दौरान संस्था के सचिव तपन विश्वास, कोषाध्यक्ष रूपम प्रसाद, संगठन के सदस्य प्रीतम साहा, उज्जवल साहा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
दरअसल रात के समय सड़कों पर दौड़ते हुए कुत्तें आ जाते है या फिर सड़क पर बैठे रहते है, वाहन चालक इनको देख नहीं पते है और रात के अंधेरे में गली-मोहल्लों के कुत्तों की अक्सर वाहनों के नीचे दब कर मौत हो जाती है, साथ ही उन्हें बचाने के लिए कभी-कभी बाइक चालक भी दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। रात के समय कुत्तों को वाहन चालक देख पायें, इसीलिए उनके गले में रेडियम का बेल्ट पहनाया गया। इससे दूर से उनके गले में डाले गए बेल्ट से एक रोशनी निकलेगी जो चालकों को पहले से ही अलर्ट कर देगी और बेवजह किसी कुत्ते की हादसे में जान नहीं जायेगी।
Comments are closed.