सिलीगुड़ी। खाकी के फर्ज के साथ-साथ पुलिस मानवता का धर्म निभाकर लोगों का दिल भी जीत रही है। कोरोना काल में कई पुलिसवालों ने प्लाज्मा दान कर मरीजों की जान बचाई। जरूरतमंदों के घर राशन पहुंचाया। संकटकाल में लोगों की मददगार बनी। सिलीगुड़ी पुलिस अब खून देकर डेंगू और वायरल फीवर के प्रकोप से मरीजों की जान बचा रही है।
सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस प्रशासन की पहल पर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के ब्लड बैंक के सहयोग से शनिवार को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल अंतर्गत मेडिकल आउटपोस्ट में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में पुलिस आयुक्त गौरव शर्मा, माटीगाड़ा थाने के ओसी अनिर्बन भट्टाचार्य, मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अधीक्षक संजय मल्लिक, अस्पताल के डीन संदीप सेनगुप्ता समेत सहित पुलिस प्रशासन के कई आला अधिकारी मौजूद थे। रक्तदान शिविर में पुलिस प्रशासन सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने रक्तदान किया। जब पुलिस आयुक्त गौरव बाबू से रक्तदान शिविर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि रक्तदान शिविर में 100 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया।
Comments are closed.