Home » पश्चिम बंगाल » मानसिक रोगों के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता शिविर आयोजन

मानसिक रोगों के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता शिविर आयोजन

सिलीगुड़ी । पश्चिम बंगाल वालंटियर वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से मानसिक रोग के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए दो दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया। सोमवार को सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभागार में शिविर की शुरुआत हुई। इस. . .

सिलीगुड़ी । पश्चिम बंगाल वालंटियर वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से मानसिक रोग के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए दो दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया। सोमवार को सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभागार में शिविर की शुरुआत हुई। इस शिविर का आयोजन सिलीगुड़ी नगर निगम  के माटीगाड़ा और फांसीदेवा क्षेत्र के 47 वार्डों से चुनी गई कुछ युवतियों के साथ किया गया है।
पश्चिम बंगाल वालंटियर वेलफेयर एसोसिएशन के परियोजना निदेशक तरुण कुमार माइती ने कहा कि इसके माध्यम से लोगों को मानसिक बीमारी के बारे में जागरूक किया जाएगा और बीमारी को ठीक करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने कहा, उनकी संस्था द्वारा 980 लोगों को पहले ही इस बारे में प्रशिक्षित किया जा चुका है।

Web Stories
 
विवाह पंचमी पर इस स्त्रोत का पाठ करने से संवर जाएगा जीवन दूध के साथ घी का सेवन करने से दूर रहती हैं ये परेशानियां टेस्टोस्टेरोन थेरेपी से क्या होता है? लंबे समय तक टिकेगी लिपस्टिक, आजमाएं ये ब्यूटी हैक्स सर्दियों में खांसी-जुकाम से बचने के लिए भूल से भी न खाएं ये चीजें