मालदा की युवती से पहचान छुपाकर फेसबुक पर दोस्ती और शारीरिक शोषण करने के आरोप में कोलकाता का युवक गिरफ्तार
मालदा। मालदा की एक युवती से कई बार यौन संबंध बनाने और उसे प्रताड़ित करने के आरोप में मालदा की पुलिस ने न्यूटाउन में रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता के एक युवक ने अपनी पहचाना छिपा कर सोशल मीडिया पर मालदा की युवती से संपर्क किया। इसके बाद उसके साथ कई बार संबंध भी बनाया। बाद में कालेज की छात्रा को आभास हुआ कि उसे प्रताड़ित किया गया है, तो उसने युवक से संबंध तोड़ दिया। इससे गुस्साया युवक कोलकाता से मालदा उसके घर पहुंचा और युवती को उसके घर से जबरन कोलकाता ले जाने की कोशिश की। मामले की मालदा थाने में शिकायत दर्ज होते ही कोलकाता के राजारहाट न्यूटाउन इलाके से पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवक का नाम मोहम्मद रविउल करीम है। वह पेशे से व्यवसाई है। कुछ माह पहले मालदा थाना के कोर्ट स्टेशन इलाके की एक कालेज छात्रा कविता (बदला हुआ नाम ) से फेसबुक पर मोहम्मद रविउल का परिचय हुआ । आरोप है युवक ने युवती से अपना परिचय छुपाया था। साथ ही उसने अन्य कई जानकारी दी गई। इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई। इसके बाद से आरोपी ने युवती से कई बार संबंध बनाए। लेकिन जब युवती को असलियत का पता चला तो उससे रिश्ता तोड़ लिया और आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई ।
पुलिस ने बताया कि 12 दिसंबर की रात रविउल अपने दो-तीन साथियों को लेकर युवती के घर पहुंचा और छात्रा को जबरन वहां से उठा कर जाने की कोशिश करने लगा। चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी वहां पहुंचे तो वे फरार हो गए। इसके बाद उस रात ही आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और मंगलवार रात आरोपी युवक को मालदा पुलिस की एक विशेष टीम ने कोलकाता के राजारहाट न्यूटाउन से उसे गिरफ्तार कर लिया।
Comments are closed.