मालदा। इंग्लिशबाजार पंचायत समिति के स्थायी समिति के कार्याध्यक्षों का चुनाव गुरुवार को हुआ. इंग्लिशबाजार ब्लॉक के बीडीओ सौगत चौधरी की मौजूदगी में आज कार्याध्यक्षों का चुनाव हुआ.
मालूम हो कि पंचायत चुनाव में 25 सीटें मिलने के बाद तृणमूल कांग्रेस ने अकेले ही पंचायत समिति का गठन किया था. आज स्थायी समिति के 9 विभागों के कार्याध्यक्षों का चुनाव था. इंग्लिशबाजार ब्लॉक बीडीओ सौगत चौधरी, अध्यक्ष राजेश पाल और अन्य उपस्थित थे।
Comments are closed.