मालदा। मालदा गाजोल में “जय जोहर” उत्सव व मेले की आज से शुरुआत हुई । स्वदेशी विकास परियोजना के कार्यक्रम के तहत “जय जोहर” उत्सव व मेले का आयोजन किया गया है। मंगलवार से गाजोल प्रखंड के सामुदायिक भवन में इसका उद्घाटन हुआ, यह 3 फरवरी तक चलेगा। राज्य सरकार के द्वारा पश्चिम बंगाल के मूलनिवासियों के लिए जो सुविधाएं दी जा रही है वे मिल रही है या नहीं, और इसको प्रोत्साहन देने के लिए मेले का आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आदिवासियों के लिए जो योजनाएं बनाई हैं, उनमें से कुछ को इस मेले के जरिए सामने लाया गया।
मेला अधिकारियों ने कहा कि तीन दिवसीय मेला आदिवासियों की विभिन्न सांस्कृतिक प्रथाओं और विभिन्न सरकारी परियोजनाओं के लाभों को बढ़ावा देगा। आदिवासी सहकारी विकास निगम के सदस्य गाज़ोल तृणमूल नेता सनातन टुडू ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आदिवासी समुदाय के लोगों के लिए कई विकास परियोजनाएं शुरू की हैं। आज के “जय जौहर” मेले के शुभारंभ के साथ, हम उन परियोजनाओं को बढ़ावा दे रहे हैं, खासकर स्वदेशी लोगों के बीच इसे ज्यादा महत्व दिया जा रहा हैं। यह महोत्सव तीन दिनों तक चलेगा।
Comments are closed.