मालदा। मालदा के गुप्त वृंदावन कहे जाने वाले रामकेली धाम में महाप्रभु श्री चैतन्यदेव का महोत्सव शुरू होने वाला है। इसके लिए जोरों की तैयारी चल रही है। मालदा के इंग्लिश बाजार ब्लॉक के महदीपुर ग्राम पंचायत स्थित रामकेली धाम में हर साल ज्येष्ठ संक्रांति पर 15 दिनों तक उत्सव चलता है। कथाओं में उल्लेख है कि लगभग 509 वर्ष पूर्व महाप्रभु श्री चैतन्यदेव ने मालदा के रामकेली धाम में पदार्पण किया था। इस रामकेली धाम में महाप्रभु श्री चैतन्यदेव के चरण चिन्ह हैं।
स्थानीय सूत्रों से ज्ञात होता है कि महाप्रभु का यहां सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार की दृष्टि से कदम रखा था। फिर समय के साथ-साथ चैतन्य देव का रामकेली धाम का पर्व मनाया जा रहा है। वर्तमान में पंचायत और प्रशासन द्वारा श्री चैतन्य देव की विशाल मूर्ति का निर्माण किया गया है। वहीं इसी रामकेली धाम में अगले शुक्रवार को ज्येष्ठ संक्रांति से महोत्सव शुरू हो रहा है।
Comments are closed.