मालदा। सब ठीक रहने पर आने वाले तीन महीनों के भीतर मालदा टाउन स्टेशन से साप्ताहिक राजधानी एक्सप्रेस सेवा शुरू हो सकती है। गुरुवार रात मालदा रेलवे डिविजन में इंफ्रास्ट्रक्चर देखने आए पूर्व रेलवे महाप्रबंधक अरुण अरोड़ा ने यह संकेत दिए।
मालदा डिविजन के रेल लाइन स्टेशन का इंफ्रास्ट्रक्चर और यात्री सुरक्षा के इंतजाम पर उन्होंने संतोष जताया। इस दौरान उनके साथ मालदा के डीआरएम यतीन्द्र कुमार और सीनियर डीसीएम पवन कुमार उपस्थित रहे। आपको बता दें की काफी दिनों से मालदा के निवासी इस ट्रेन को शुरू करने की मांग करते आ रहे है।
Comments are closed.