Home » पश्चिम बंगाल » मालदा में आप पार्टी की एंट्री, कर्मी सभा आयोजित

मालदा में आप पार्टी की एंट्री, कर्मी सभा आयोजित

मालदा। मालदा में आम आदमी पार्टी की शाखा को मजबूत करने के लिए राज्य संगठन ने कमर कस ली है। रविवार शाम मालदा शाखा को मजबूत करने के उद्देश्य आइएमए भवन‌ में एक कर्मी सभा का आयोजन किया गया। आगामी. . .

मालदा। मालदा में आम आदमी पार्टी की शाखा को मजबूत करने के लिए राज्य संगठन ने कमर कस ली है। रविवार शाम मालदा शाखा को मजबूत करने के उद्देश्य आइएमए भवन‌ में एक कर्मी सभा का आयोजन किया गया।
आगामी साल 2023 में पंचायत का चुनाव है, जिसमें अपना प्रत्याशी देने के लिए आप पार्टी मैदान में उतर गई है। आम आदमी पार्टी के राज्य नेता संजय बसु ने बताया कि हम धर्म की राजनीति नहीं करते हैं। हमारी पार्टी लोगों के साथ लेकर उनके हित की राजनीति करती हैं। इस कारण पूरे राज्य में पार्टी अपना विस्तार करेगी, ताकि लोगों की आवाज को बुलंद किया जा सकें।

Web Stories
 
सर्दी के मौसम में बार-बार यूरिन क्यों आता है? जानें कोहरे में सुरक्षित ड्राइविंग करने के लिए अपनाएं ये टिप्स सुबह खाली पेट संतरा खाने से मिलेंगे ये फायदे इन स्टेप्स से घर पर मिनटों में बनाएं मिक्स सॉस पास्ता किचन में बार-बार नमक गिरने का क्या मतलब होता है?