Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

मालदा में गंगा में कटाव से दहशत में लोग, प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुँचाने का काम किया शुरू

- Sponsored -

- Sponsored -


मालदा। मालदा जिले के मुख्य नदियों के जलस्तर में वृद्धि जारी है और साथ ही गंगा में कटाव शुरू हुआ है। भारी बारिश से मानिकचक प्रखंड के ब्रजलालटोला इलाके में अचानक गंगा नदी का तट टूटने लगा है । इससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई हैं। नदी के द्वारा किये जा रहे कटाव के कारण स्थानीय ग्रामीणों को वहा से हटाने का काम शुरू कर दिया गया है।
स्थानीय निवासियों की शिकायत है कि केंद्र सरकार के अधीन आने वाली संस्था फरक्का बैरेज प्राधिकरण की उदासीनता का खामियाजा इस क्षेत्र के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। कुछ साल पहले संबंधित प्राधिकरण ने तोड़फोड़ का काम बीच में ही रोक दिया था। हाल ही में राज्य सरकार के सिंचाई विभाग और स्थानीय प्रशासन को मणिकचक में गंगा के कटाव को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने को कहा गया था। लेकिन सिंचाई विभाग के द्वार आपात स्थितियों में किया गया काम बेअसर साबित हुआ है मानिकचक प्रखंड अंतर्गत भुटनी थाना अंतर्गत दक्षिण चांदीपुर ग्राम पंचायत के पश्चिम नारायणपुर और ब्रज लालटोला में गंगा पार करीब 100 मीटर की दूरी पर गुरुवार सुबह से गंगा नदी के द्वारा कटाव शुरू हो चुका है। हालांकि सिंचाई विभाग ने पत्थर डाल कर कटाव को रोकने की कोशिश की। लेकिन मानसून के मौसम में गंगा अब पूरी तरह उफान पर है। इसके चलते स्थिति विकट होती जा रही है।
सिंचाई विभाग की राज्य मंत्री और मालदा के मोथाबारी विधानसभा क्षेत्र की विधायक सबीना यास्मीन ने कहा कि मानिकचक क्षेत्र में गंगा नदी के द्वारा किये जा रहे कटाव के लिए फरक्का बैराज प्राधिकरण पूरी तरह से जिम्मेदार है। इसकी उदासीनता का खामियाजा अब लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
तृणमूल विधायक सावित्री मित्रा ने कहा कि गंगा का कटाव क्षेत्र में एक बड़ी समस्या है। हालांकि, सिंचाई विभाग कटाव रोकने के लिए पहल कर रहा है, जो फरक्का बैराज अथॉरिटी को पहले ही करना चाहिए था। उन्होनेँ ने कहा कि प्रसाशन के द्वार समस्या के समाधान की कोशिश की जा रही है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.