मालदा। कालियाचक एक नम्बर पंचायत समिति और गयेशबाड़ी ग्राम पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में करीब चार करोड़ से अधिक खर्च कर एकाधिक ढलाई रास्तों और हाईड्रेन का लोकार्पण किया गया। गुरुवार को फीता काट कर गयेशबाड़ी ग्राम पंचायत के अंतर्गत विभिन्न इलाकों में कुल छह रास्तों और चार हाइड्रेन का लोकार्पण किया गया। इस दौरान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन तथा विधायक अब्दुल गनी, कालियाचक एक नम्बर पंचायत समिति के सभापति अतिउर रहमान, गयेशबाड़ी ग्राम पंचायत की नईमां खातून सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि कालियाचक एक नम्बर पंचायत के गयेशबाड़ी ग्राम पंचायत के विभिन्न इलाकों में काफी दिनों से कई रास्ते बेहाल अवस्था में थे। साथ ही कई ड्रेनों की भी हालत काफी ख़राब थी। लोग काफी समय से मरम्मत की मांग कर रहे थे और आख़िरकार इलाके के लोगों की समस्या का समाधान हो गया है। गुरुवार सुबह मुड़ियालीपाड़ा से लेकर जोला मोड़ सहित एकाधिक इलाके में करीब ढाई किलो मीटर ढलाई रास्ते का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया।
Comments are closed.