Home » पश्चिम बंगाल » मालदा में बाद से किसानों का हाल बेहाल : कई बीघा सब्जी के खेत पानी में डूबे

मालदा में बाद से किसानों का हाल बेहाल : कई बीघा सब्जी के खेत पानी में डूबे

मालदा। ओल्ड मालदा के मुचिया ग्राम पंचायत के चर लक्ष्मीपुर गांव में अब भी बीघा दर बीघा सब्जी के खेत पानी में डूबे हुए है। इसे लेकर सब्जी किसान चिंतित हैं. डूबी हुई सब्जियों में शलजम, मिर्च, वेंडी ‘मूली’ पालक,. . .

मालदा। ओल्ड मालदा के मुचिया ग्राम पंचायत के चर लक्ष्मीपुर गांव में अब भी बीघा दर बीघा सब्जी के खेत पानी में डूबे हुए है। इसे लेकर सब्जी किसान चिंतित हैं. डूबी हुई सब्जियों में शलजम, मिर्च, वेंडी ‘मूली’ पालक, गेंदा सहित कई सब्जियां शामिल है. सब्जी उत्पादक किसानों के मुताबिक करीब 40 से 50 बीघे जमीन अभी भी पानी में डूबी हुई है, अगर पानी उतर भी गया तो अच्छी उपज नहीं होने का डर है. ओल्ड मालदा के मुचिया इलाके के डूबे हुए सब्जी किसान भाई सभी चिंता में दिन गुजार रहे हैं.

Web Stories
 
हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान