मालदा। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बुद्ध मंदिर का आधिकारिक उद्घाटन किया गया। यह मालदा जिले में बना पहला बुद्ध मंदिर है। इंग्लिश बाजार प्रखंड के जादुपुर-2 ग्राम पंचायत के अमजमाताला क्षेत्र में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बुद्ध मंदिर का उद्घाटन किया गया। त्रिपुरा के एक बौद्ध भिक्षु ने आज वहां पूजा की।
इंग्लिशबाजार नगर पालिका के अध्यक्ष कृष्णेंदु नारायण चौधरी ने बुद्ध को स्नान कराकर दीप प्रज्ज्वलित कर मंदिर का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में इंग्लिशबाजार नगर पालिका के पार्षद संध्या दास, मालदा जिला परिषद के सदस्य स्वपन मिश्रा, मंदिर उद्यमी उपेंद्रनाथ विश्वास, रमेन रबीदास और अन्य उपस्थित रहें।
इंग्लिशबाजार नगर पालिका के अध्यक्ष कृष्णेंदु नारायण चौधरी ने बताया कि “एक समय हबीबपुर थाने के जगजीवनपुर में बौद्ध मठ हुआ करता था, परन्तु यह पहली बार है जब मालदा जिले में एक बौद्ध मंदिर बनाया गया है। गौतम बुद्ध का जन्म अखंड भारत में हुआ था। उन्होंने दुनिया के विभिन्न देशों में शांति का संदेश फैलाय। कृष्णेंदु नारायण चौधरी ने सभी से बुद्ध के शांति के संदेश का पालन करने की अपील की।
Comments are closed.