मालदा। मालदा में दो अलग-अलग स्थानों से फंदे से लटके एक गृहिणी और एक युवक का शव बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार मालदा के इंग्लिशबाजार थाने के महेशपुर इंद्रपल्ली इलाके से युवक का फंदे से लटका शव बरामद हुआ है, वहीँ दूसरी ओर पुलिस ने ओल्ड मालदा के नवाबगंज इलाके से एक महिला का फंदे से लटका हुआ शव बरामद किया। इंग्लिशबाजार और मालदा थाने की पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
बताते चले कि युवक और गृहिणी की मौत से दोनों परिवारों में मातम छाया है। पुलिस और पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि मृत युवक की पहचान 21 वर्षीय सागनिक चाकी के रूप में हुई है। परिजनों का दावा है कि मानसिक तनाव के कारण उसने आत्महत्या की है। वहीं मालदा के नवाबगंज की रहने वाली मृत गृहिणी का नाम रिमी हलदार (28) है। लंबे समय से उसके पति के खिलाफ मुकदमा चल रहा है। उसकी बेटी किसी तरह परिवार चला रही है। इससे परेशान होकर गृहिणी ने मानसिक अवसाद के चलते आत्महत्या कर ली।
Comments are closed.