Home » क्राइम » मालदा में व्यवसायी से हुई लाखों की लूट, बदमाशों ने जमकर की मारपीट, 2 घायल

मालदा में व्यवसायी से हुई लाखों की लूट, बदमाशों ने जमकर की मारपीट, 2 घायल

मालद। दुकान बंद कर रात को घर लौट रहे एक व्यवसायी को मारपीट कर बदमाशों ने उससे लाखों रुपये लूट लिये और जमकर पीते की। इस घटना में एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है। घटना मंगलवार रात इंग्लिश बाजार थाना. . .

मालद। दुकान बंद कर रात को घर लौट रहे एक व्यवसायी को मारपीट कर बदमाशों ने उससे लाखों रुपये लूट लिये और जमकर पीते की। इस घटना में एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है। घटना मंगलवार रात इंग्लिश बाजार थाना क्षेत्र के दुर्गा मोड़ इलाके में हुई। बुधवार सुबह इंग्लिश बाजार थाने में लिखित शिकायत की गई।
ज्ञात हुआ है कि पीड़ितों में लाल मोहम्मद और मसीदुर रहमान नाम के व्यवसायी हैं। वे बाइक से गाजोल से घर लौट रहे थे। तभी दुर्गा मोड़ इलाके में कुछ बदमाशों ने मुंह बांधकर रास्ता रोक लिया और फिर दोनों की जमकर पिटाई शुरू कर दी।
बदमाशों ने उनसे कथित तौर पर नकदी और अन्य सामान छीन लिया। बाद में उन्हें रेस्क्यू कर रात में इलाज के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। बुधवार सुबह पीड़ित परिवार की ओर से इंग्लिश बाजार थाने में लिखित शिकायत की गई।
इंग्लिशबाजार पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है। हालांकि, पुलिस ने इस घटना में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।

Web Stories
 
शरीर को गर्म रखने के लिए खाएं ये ड्राई फ्रूट्स इन लोगों को नहीं पीनी चाहिए ग्रीन टी रोजाना एक मुट्ठी अंकुरित मूंग खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां पथरी के दर्द से तुरंत राहत पाने के लिए क्या करें? सर्दियों में ब्रेन स्‍ट्रोक से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स