Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

मालदा में सियारों का आतंक : झुण्ड ने अचानक से गांव पर बोला हमला, पांच जख्मी,  दहशत में हैं लोगों 

- Sponsored -

- Sponsored -


मालदा। अभी तक हाथियों, भालुओं अथवा तेंदुआ द्वारा ग्रामीणों पर हमले के मामले सामने आते थे , लेकिन इस बार हाथी, भालू अथवा तेंदुआ ने नहीं, बल्कि मालदा जिले के हरिश्चंद्रपुर थाने के भालुका क्षेत्र के काली तला गांव में सोमवार की सुबह अचानक सियारों के झुंड ने हमला बोल दिया। उस समय गांव के लोग सुबह-सुबह अपने कामों की तैयारी कर रहे थे।
एक साथ इतनी संख्या में सियारों के गांव में हमले से  के लोग दहशत में आ गए। सियारों के समूह को रोकने की कोशिश में उस गांव के पांच ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि, हमले के तुरंत बाद, यह खबर पूरे गांव में फैल गई। इसके बाद ग्रामीण लाठियां लेकर निकले और सियारों  के जत्थे को गांव के बाहर खदेड़  दिया। घायल 5 ग्रामीणों को पास के भालुका ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया गया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार सियार के काटने से पांच ग्रामीण घायल हो गए। सियारों के झुंड ने किसी की आंख, गला और उंगलियां काट ली हैं। पूरी घटना के बाद सुबह से ही इलाके में दहशत फैल गई है. पीड़ित ग्रामीण बिशु राम ने बताया कि सुबह मैं और मेरे पिता ने उठकर गायों को चारा डाला। इस समय कई सियार घर में घुसकर  मेरे पिता पर हमला कर दिया। मेरे पिता को बचाने की कोशिश में मुझ पर भी हमला किया गया। सियार  ने मेरे पिता की आँखों को काट ली और मेरी दोनों उंगलियाँ नोच लीं। इस बीच भालुका ग्राम पंचायत प्रधान का पति चंदन साहा इस घटना की खबर सुनकर गांव पहुंचे। उन्होंने कहा कि ‘आज तड़के पांच से सात सियारों  का एक समूह ने इलाके में हमला बोल दिया। मैंने सुना कि पांच ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।हमने वन विभाग को सूचित किया।’


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.