Home » पश्चिम बंगाल » मालदा में 49 अधजले बम बरामद, बम निरोधक दस्ते ने किया निष्क्रिय

मालदा में 49 अधजले बम बरामद, बम निरोधक दस्ते ने किया निष्क्रिय

मालदा। कालियाचक थाना क्षेत्र के आकुंदबारिया ग्राम पंचायत के साईलापुर के घोषपारा व सोनापारा के बीच बांस की झाडिय़ों में छिपाकर रखे गये दो स्थानों से 49 अधजले बम बरामद किये गये है। घटना के प्रकाश में आने के बाद. . .

मालदा। कालियाचक थाना क्षेत्र के आकुंदबारिया ग्राम पंचायत के साईलापुर के घोषपारा व सोनापारा के बीच बांस की झाडिय़ों में छिपाकर रखे गये दो स्थानों से 49 अधजले बम बरामद किये गये है। घटना के प्रकाश में आने के बाद पूरे इलाके  में कोहराम मच गया। सीआईडी के बम निरोधक दस्ते ने पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में बमों को निष्क्रिय किया। इसके पहले भी मालदा में बम बरामद हो चुके है। पंचायत चुनाव के पहले जिस प्रकार से लगातार बम बरामद हो रहे है, इससे लोगों में कई तरह की आशंकाए गहराती जा रही है।