Home » पश्चिम बंगाल » मालदा मेडिकल अस्पताल परिसर में हुई चोरी

मालदा मेडिकल अस्पताल परिसर में हुई चोरी

मालदा। मालदा‌ मेडिकल कॉलेज व अस्पताल परिसर में चोरी की घटना से सनसनी फ़ैल गई। ब्लेड से एक रोगी का बैग काट कर बदमाश रुपए लेकर चंपत हो गए है। घटना अस्पताल के आउटडोर की है। पीड़ित रोगी का नाम. . .

मालदा। मालदा‌ मेडिकल कॉलेज व अस्पताल परिसर में चोरी की घटना से सनसनी फ़ैल गई। ब्लेड से एक रोगी का बैग काट कर बदमाश रुपए लेकर चंपत हो गए है। घटना अस्पताल के आउटडोर की है। पीड़ित रोगी का नाम आलेहा बीबी है। वह पुखुरिया थाना के अचीनतला की रहने वाली है। कान के डाक्टर को दिखाने के लिए अस्पताल पहुंची थी। लाइन में लगने के दौरान ही किसी ‌ने उसके बैग में ब्लेड मार दिया और रुपए लेकर फरार हो गए। उन्होंने अस्पताल के पुलिस कैंप में घटना की‌ जानकारी दी। उसने बताया कि उसके बैग में 900 रुपये थे, जो चोरी हो गये है ।