मालदा मेडिकल अस्पताल में फिर हुई चोरी, इलाज कराने आयी महिला के बैग से रूपये और मोबाइल हुआ गायब , परिसर में दिखा तनाव
मालदा। मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक बार फिर चोरी की घटना घटी है। मालूम हो कि यहां इलाज कराने आये एक महिला का बैग चोरी हो गया।
मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के आउटडोर विभाग में चोरी की इस घटना को लेकर तनाव देखा गया। चोरों ने महिला के बैग को ब्लेड से काट कर इसमें रखा नकदी व मोबाइल फोन चोरी कर लिया है।
सूत्रों के अनुसार मरीज का नाम रेहाना बीबी है और वह खुरिया थाना के पीरगंज की रहने वाली है। वह आज सुबह सीने में तकलीफ के कारण मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल डॉक्टर से चेकअप करवाने आयी थी। लाइन में खड़े होकर पर्ची कटवाते समय कोई ब्लेड से उसके बैग को काटकर 1500 रुपए नकद और एक फोन चोरी कर लिया। मामले की जानकारी होने के बाद मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामने गृहिणी फूट-फूट कर रोने लगी। मामले की खबर मौखिक रूप से अस्पताल के थाना पुलिस को दी गई। इस बीच मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बाहर से बार-बार चोरी की घटनाओं से लोगों में काफी नाराजगी देखे गयी। आये दिन मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चोरी की घटनाये होती रहती है।
Comments are closed.