सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 25 के मिलनपल्ली की एक महिला ने अपनी जमीन नहीं बेच पाने की शिकायत मेयर से की। मंगलवार को मेयर गौतम देव उस शिकायत को लेकर क्षेत्र में गए।
शनिवार को टॉक टू मेयर में मिलनपल्ली निवासी एक व्यक्ति ने मेयर से शिकायत की थी कि उसने 6 फीट सड़क छोड़कर अपनी जमीन बेच दी है। मामला गंभीर हो गया है, लेकिन पार्षद व बोरो चेयरमैन जयंत साहा सड़क के लिए और 2 फीट यानी 8 फीट जमीन छोड़ने का दबाव बना रहे हैं। इसे लेकर पार्षद के साथ काफी कहासूनी भी हुई। पार्षद पर अपशब्द कहने का भी आरोप है। इसके बाद मंगलवार को मेयर क्षेत्र में गए। शिकायतकर्ता से उन्होंने बात की। मेयर ने जमीन खरीदने वालों से कहा कि 2 फुट की बदले वे 1.5 फुट सड़क छोड़ दें। उस दिन पार्षद जयंत साहा मेयर के साथ वहां गए तो फरियादियों ने उनके खिलाफ रोष जताया। बाद में मेयर ने स्थिति को संभाला।
Comments are closed.