Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

मुंबई एयरपोर्ट पर नंगे पांव नजर आईं राखी सावंत, बोलीं- सलमान की शादी तक चप्पल नहीं पहनूंगी

- Sponsored -

- Sponsored -


मुंबई। चर्चाओं में कैसे रहना है, लाइमलाइट कैसे बटोरनी है? यह कोई राखी सावंत से सीखे। शायद ही कोई दिन बीतता होगा, जब राखी सावंत कोई धमाल नहीं करती हैं। इस बार उनका धमाका सलमान खान को लेकर हुआ है। राखी सावंत ने सलमान की शादी को लेकर मन्नत मांग ली है। उन्होंने घोषणा कि है कि जब तक सलमान खान शादी नहीं करेंगी, तब तक वह नंगे पांव रखेंगी और चप्पल नहीं पहनेंगी।
Rakhi Sawant हाल ही दुबई से लौटीं और उन्हें पपाराजी ने मुंबई एयरपोर्ट पर घेर लिया। यहां राखी सावंत ने पपाराजी को बताया, ‘मैं श्री लंका और दुबई से चप्पलों के बिना लौटी हूं। सलमान खान की शादी हो जाए, तबतक मैं चप्पल नहीं पहनूंगी। मेरे भाई हैं वो।’ए
किस लड़की से शादी करेंगे सलमान खान?
पपाराजी ने जब राखी सावंत से पूछा कि Salman Khan किस लड़की से शादी कर सकते हैं? वह कौन लड़की होगी? तो राखी सावंत बोलीं, ‘भाई ने खुद देखी है।’ इसके बाद राखी ने सलमान से कहा, ‘सलमान भाई शादी करो। मेरे पैर छिल गए। बच्चे दो। हमारे देश को बच्चे दो।’
सलमान के करीब राखी, एक्टर ने की थी मां की मदद
मालूम हो कि राखी, सलमान खान और उनके परिवार के काफी करीब हैं। राखी की मां का जब कैंसर का इलाज चल रहा था तो सलमान ने उनकी काफी मदद की थी। इसके अलावा राखी सावंत, सलमान के शो ‘बिग बॉस’ के भी कुछ सीजन में नजर आईं। सलमान खान तो कह चुके हैं कि वह शादी नहीं करेंगे। उनकी शादी की उम्र निकल चुकी है। लेकिन हां, वह पिता जरूर बनना चाहते थे। अब देखना यह होगा कि सलमान, राखी की यह इच्छा पूरी करेंगे या फिर राखी अपनी यह मन्नत तोड़ देंगी?


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.