Home » महाराष्ट्र » मुंबई से सटे भिवंडी के एमआईडीसी इलाके में लगी भीषण आग, दूर-दूर तक नजर आ रहीं लपटें, इलाके में फैला काला धुआं

मुंबई से सटे भिवंडी के एमआईडीसी इलाके में लगी भीषण आग, दूर-दूर तक नजर आ रहीं लपटें, इलाके में फैला काला धुआं

मुंबई । भिवंडी के सारावली एमआईडीसी इलाके (महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम) में एक रंगाई कंपनी में भीषण आग लग गई है। दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और अग्निशमन कार्य जारी है। अभी तक किसी के घायल होने या हताहत. . .

मुंबई । भिवंडी के सारावली एमआईडीसी इलाके (महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम) में एक रंगाई कंपनी में भीषण आग लग गई है। दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और अग्निशमन कार्य जारी है। अभी तक किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि कहा जा रहा है कि अंदर कई लोग फंसे हो सकते हैं।
बताया जा रहा है कि आग जिस कंपनी में लगी है। वह शरावली एमआईडीसी क्षेत्र में मंगल मूर्ति डाइंग कंपनी है। सुबह तक यहां सब ठीक था लेकिन अचानक कुछ घंटे बाद भीषण आग की सूचना से आस-पास हड़कंप मच गया।

आसपास की फैक्ट्रीज खाली कराई गईं

भिवंडी का एमआईडीसी इलाका (Maharashtra Industrial Development Corporation) है। मुंबई से सटे इस एरिया को उद्योग के लिए आरक्षित किया गया है। यहां पर कई फैक्ट्री और कंपनियां संचालित होती हैं। आग से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के दफ्तर और फैक्ट्री खाली करा ली गई हैं ताकि कोई अनहोनी न हो।

तीन मंजिला इमारत

भिवंडी एरिया महाराष्ट्र के ठाणे जिले में आता है। कंपनी की जो इमारत है, वह ग्राउंड फ्लोर के अलावा दो मंजिला इमारत है। यहां पर कपड़े रंगने का काम होता है। अचानक लगी आग ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर भिवंडी, कल्याण, डोंबिवली और ठाणे से कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया।

Web Stories
 
बालों में अंडा लगाने से दूर हो सकती हैं ये समस्याएं सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन के लिए लगाएं ये 7 नेचुरल स्क्रब वेडिंग सीजन में Janhvi के इन देसी लुक्स को करें ट्राई बेल के पत्ते चबाने से मिलेंगे ये लाजवाब फायदे गर्म पानी से धो रहे हैं बाल? जानें नुकसान