Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

मुख्यमंत्री ममता ने सुफल बांग्ला के बिक्री केंद्रों और मोबाइल सब्जी वैनों का किया वर्चुअली उद्घाटन

- Sponsored -

- Sponsored -


सिलीगुड़ी। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी के सालबाड़ी किसान बाजार में सुफल बांग्ला के बिक्री केंद्र और 8 मोबाइल सब्जी वैन का वर्चुअली उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री के उद्घाटन के साथ ही सिलीगुड़ी के सालबाड़ी में कार्यक्रम मंच से मोबाइल सब्जी विक्रय वैन एवं सुफल बांग्ला सब्जी विक्रय केन्द्र का उद्घाटन राज्य ऊर्जा एवं युवा कल्याण विभाग के मंत्री अरूप विश्वास, सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने किया।
वहीं डिप्टी मेेयर रंजन सरकार, सिलीगुड़ी महाकुमा परिषद के अध्यक्ष अरुण घोष, सिलीगुड़ी पुलिस आयुक्त अखिलेश चतुर्वेदी, दार्जिलिंग जिलाधिकारी एस पुन्नम्बलम और अन्य अतिथि मंच पर उपस्थित रहें।
सोमवार दोपहर करीब 1 बजे हरी झंडी दिखाकर इस मोबाइल सब्जी वेंडिंग वाहन का शुभारंभ किया गया। बताया गया है कि सिलीगुड़ी शहर व महकमा में कुल आठ वाहनों का उद्घाटन किया गया। इसके अलावा, सिलीगुड़ी में शालबाड़ी बिक्री केंद्र सहित 24 और बिक्री केंद्रों, यानी सिलीगुड़ी और महकमा में कुल 25 सुफल बांग्ला बिक्री केंद्रों का उद्घाटन किया गया। इससे किसान अपनी सब्जियां खरीददारों को बेच सकेंगे और खरीदारों को भी वह सब्जियां कम कीमत पर मिलेंगी।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.