मालदा। दूसरे राज्य में काम करने गए एक श्रमिक की हृदयाघात से मौत कुछ दिन पहले हो गई थी, अब इस श्रमिक परिवार की मदद के लिए जिला तृणमूल नेतृत्व आगे आया है। मंगलवार सुबह मालतीपुर विधानसभा केन्द्र के विधायक तथा जिला तृणमूल अध्यक्ष अब्दुर रहीम बक्सी हाटखोला इलाके में स्थित मृतक श्रमिक के परिजनों से मिले। उन्होंने इस परिवार को हर तरह से मदद का आश्वासन दिया।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाटखोला निवासी मृत श्रमिक का नाम शंभु मौलिक (40) था। पिछले माह वह गुजरात में मजदूरी करने गया था। इसके बाद पिछले सप्ताह ही हृदयाघात से उसकी मौत हो गई थी। वही परिवार का एकमात्र सहारा था। उसके परिवार पत्नी और उसके बच्चे हैं। इस कारण विधायक ने उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
उन्होंने बताया कि परिवार की समस्यायों के बारे में सुना था और आज उनके साथ मिला हूं। राज्य सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं, उनका लाभ इस परिवार को दिलाने का इंतजाम करेंगे। तृणमूल हमेशा गरीबों और जरूरतमंदों के साथ खड़ी है और आगे भी रहेगी।