Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

मेक्सिको की संसद में रखी गई ‘एलियन’ की लाश, 1000 साल पुराने हैं रहस्‍यमय शव, हाथों में तीन उंगलियां

- Sponsored -

- Sponsored -


मेक्सिको की संसद में रखी गई ‘एलियन’ की लाश, 1000 साल पुराने हैं रहस्‍यमय शव, हाथों में तीन उंगलियां
डेस्क। मेक्सिको की संसद में दो रहस्‍यमय शव रखे गए हैं और दावा किया जा रहा है कि ये एलियन की लाशें हैं। एलियन के इन शव का प्रदर्शन किया गया है ताकि लोग उन्‍हें देख सकें। इस घटना को इंसानी इतिहास में निर्णायक मौका बताया जा रहा है। इसको लेकर दुनियाभर में चर्चा है।
मेक्सिको की संसद में रखी गई एलियन की लाश
मेक्सिको सिटी: लैटिन अमेरिकी देश मेक्सिको की संसद में एलियन को लेकर एक असामान्‍य घटना देखने को मिली है। इसे मानव सभ्‍यता के इतिहास में एक निर्णायक क्षण कहा जा रहा है। इससे आने वाले समय में एलियन और यूएफओ में लोगों की रुचि और ज्‍यादा बढ़ सकती है। दरअसल, मेक्सिको की कांग्रेस के अंदर एक आधिकारिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें दो ‘एलियन शव’ का प्रदर्शन किया गया। एलियन की इन लाशों का आधिकारिक अनावरण यूएफओ विशेषज्ञ जैमी मौसान ने किया।
ये दो छोटे-छोट शव सभी पर्यवेक्षकों के लिए रखे गए हैं। आयोजकों का दावा है कि यह ममी बन चुकीं लाशें 1000 साल पुरानी हैं और इन्‍हें पेरू के कूस्‍को से हासिल किया गया है। मौसान ने मैक्सिको सरकार के सदस्‍यों से कहा कि ‘यूएफओ के नमूने’ का मेक्सिको की एक यूनिवर्सिटी में अध्‍ययन किया गया है जहां उनके मुताबिक वैज्ञानिकों ने जोर देकर कहा है कि उन्‍होंने रेडियोकार्बन डेटिंग के आधार पर डीएनए साक्ष्‍य हासिल करने में सफलता हासिल की है।
एलियन लाश की 3 उंगल‍ियां
मार्का डॉट काम ने मौसान के हवाले से कहा, ‘ये नमूने हमारी पृथ्‍वी के विकास के हिस्‍सा नहीं हैं। ये एक शैवाल की खान में मिले हैं और बाद में वे जीवाश्‍म में बदल गए। अमेरिका की तरह से ही मैक्सिको के सांसदों ने भी यूएफओ के ऊपर एक सुनवाई आयोजित की है। मंगलवार को दो लाशों को जिन्‍हें ‘गैर इंसानी’ एलियन जीव माना जा रहा है, उन्‍हें संसद के अंदर प्रदर्शित किया गया। मौसान एक पत्रकार भी हैं और लंबे समय से परग्रही जीवों के बारे में जांच कर रहे हैं।
इस कार्यक्रम में अमेरिकी नौसेना के पूर्व पायलट रयान ग्रेव्‍स भी मौजूद थे। रयान ने दावा किया है कि उड़ानों के दौरान उनका सामना यूएफओ से हुआ था। ये ममी में बदल चुके शव शीशे के बॉक्‍स में रखे गए थे ताकि और लोग भी उन्‍हें देख सकें। मौसान ने सुनवाई के दौरान मैक्सिको सरकार और अमेरिका के अधिकारियों को इस खोज की जानकारी दी। दुनियाभर में एलियन को लेकर अक्‍सर कई दावे किए जाते रहे हैं। हाल में अमेरिका ने इसको लेकर बड़ा दावा किया था। इन ममी के इंसान की तरह से चेहरे हैं। उनके हाथों में तीन उंगलियां और पैर हैं।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.