मालदा: मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल से एक मरीज के लापता होने की घटना को लेकर पूरे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि मालदा जिले के हबीबपुर थाना की अकटल ग्राम पंचायत के पलाशडांगा क्षेत्र के 60 वर्षीय परिमल रॉय को सांस लेने में तकलीफ और अन्य दिक्कतों के साथ शुक्रवार दोपहर को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के मेडिकल वार्ड में उसका इलाज चल रहा था। भर्ती के बाद मरीज काफी ठीक हो गया था । परिवार का एक रिश्तेदार बलई मंडल अन्य दिनों की तरह रात को मरीज के बगल में सो रहा था। शनिवार की देर रात उसने देखा कि उनके पास कोई मरीज नहीं है। रात भर अस्पताल के विभिन्न वार्डों से तलाशी शुरू हुई, पर उसका कोई सुराग नहीं मिला । परिजनों ने बताया कि रविवार सुबह तक तलाश करने के बाद भी लापता मरीज का कोई पता नहीं चला है। मरीज के एक रिश्तेदार बलाई मंडल ने बताया कि इलाज के दौरान उसका मरीज काफी ठीक हो गया था। लेकिन कल रात अचानक उसने देखा कि वह अस्पताल से गायब है। घटना के प्रकाश में आने के बाद डॉक्टरों और नर्सों को इस अबरे में सूचित किया गया। रात भर तलाश करने के बाद रविवार सुबह तक मरीज नहीं मिला। इस संबंध में स्थानीय पुलिस और अस्पताल के अधिकारियों के पास गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराया जायेगा।
Comments are closed.