Home » टेक्नोलॉजी » ‘मेड इन इंडिया, मेड फॉर वर्ल्ड’; राउंडटेबल मीट में पीएम मोदी ने देशी AI स्टार्ट-अप्स को सुझाए 3 सूत्री मॉडल, कहा- AI से होगा समाज का बड़ा परिवर्तन

‘मेड इन इंडिया, मेड फॉर वर्ल्ड’; राउंडटेबल मीट में पीएम मोदी ने देशी AI स्टार्ट-अप्स को सुझाए 3 सूत्री मॉडल, कहा- AI से होगा समाज का बड़ा परिवर्तन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को प्रमुख भारतीय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टार्ट-अप्स के साथ एक राउंडटेबल बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में देश में एक नैतिक, समावेशी और विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी AI इकोसिस्टम को बढ़ावा देने. . .

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को प्रमुख भारतीय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टार्ट-अप्स के साथ एक राउंडटेबल बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में देश में एक नैतिक, समावेशी और विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी AI इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया गया।

12 भारतीय AI स्टार्ट-अप्स के प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा

यह बातचीत प्रधानमंत्री आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर हुई, जिसमें 12 भारतीय AI स्टार्ट-अप्स के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। ये स्टार्ट-अप्स अगले महीने होने वाले इंडिया AI इम्पैक्ट समिट 2026 में AI फॉर ऑल: ग्लोबल इम्पैक्ट चैलेंज के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं।

भाग लेने वाले स्टार्ट-अप्स ने अपने काम का किया प्रदर्शन

भाग लेने वाले स्टार्ट-अप्स ने भारतीय भाषा फाउंडेशन मॉडल, बहुभाषी बड़े भाषा मॉडल (LLMs), स्पीच-टू-टेक्स्ट और टेक्स्ट-टू-ऑडियो/वीडियो टेक्नोलॉजी, 3D कंटेंट बनाने के लिए जेनरेटिव AI, इंजीनियरिंग सिमुलेशन, मटीरियल रिसर्च, एडवांस्ड डेटा एनालिटिक्स, और हेल्थकेयर डायग्नोस्टिक्स तथा मेडिकल रिसर्च सहित कई क्षेत्रों में अपने काम का प्रदर्शन किया।

भारत के AI सेक्टर की तेज ग्रोथ और भविष्य की संभावनाओं पर डाली रोशनी

चर्चा के दौरान स्टार्ट-अप नेताओं ने भारत के AI सेक्टर की तेज ग्रोथ और भविष्य की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि AI इनोवेशन और डिप्लॉयमेंट का वैश्विक केंद्र तेजी से भारत की ओर शिफ्ट हो रहा है, जिसका श्रेय मजबूत टैलेंट पूल, स्केलेबल डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और सहायक पॉलिसी माहौल को जाता है। स्टार्ट-अप्स ने AI इकोसिस्टम को आगे बढ़ाने में सरकार की प्रतिबद्धता की सराहना की।

पीएम मोदी ने AI उद्यमियों को दिया नया मंत्र

PM मोदी ने AI की परिवर्तनकारी भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि इंडिया AI इम्पैक्ट समिट की मेजबानी से टेक्नोलॉजी सेक्टर में भारत का नेतृत्व मजबूत होगा। उन्होंने स्टार्ट-अप्स और AI उद्यमियों को “भारत के भविष्य के सह-वास्तुकार” बताया और बड़े पैमाने पर इनोवेशन की भारत की अनोखी क्षमता पर बल दिया।

भारत को वैश्विक AI लीडर बनाने की दिशा में बड़ा कदम

प्रधानमंत्री ने विशिष्ट भारतीय AI दृष्टिकोण का आह्वान करते हुए कहा कि देश को “मेड इन इंडिया, मेड फॉर द वर्ल्ड” मॉडल दुनिया के सामने पेश करना चाहिए। उन्होंने AI मॉडल्स को नैतिक, निष्पक्ष, पारदर्शी और डेटा प्राइवेसी पर आधारित बनाने का आग्रह किया। साथ ही, स्थानीय कंटेंट और क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देने के लिए स्टार्ट-अप्स को प्रोत्साहित किया, ताकि भारत किफायती और समावेशी AI इनोवेशन में वैश्विक नेता बने। PM मोदी ने एंटरप्रेन्योर को आश्वासन दिया कि उनके AI मॉडल्स की सफलता के लिए सरकार पूरा सपोर्ट देगी। मीटिंग में Avataar, BharatGen, Fractal, Gan, Genloop, Gnani, Intellihealth, Sarvam, Shodh AI, Soket AI, Tech Mahindra और Zenteiq जैसे स्टार्टअप के CEO और सीनियर प्रतिनिधि शामिल हुए। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव तथा राज्य मंत्री जितिन प्रसाद भी मौजूद थे।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम