सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी नगर निगम में शनिवार को मेयर गौतम देव ने दो प्रमुख खिलाड़ियों का स्वागत किया। बिधान नगर निवासी असरफ अली और हाथीघीशा निवासी प्रमिला राजगढ़ को खादा पहनाकर और फूलों का गुलदस्ता देकर मेयर ने स्वागत किया गया।
बताते चले असरफ अली को 2019 में स्कूल बंगाल गोल्ड मेडल, 2021 में 20 जूनियर फेडरेशन कप गोल्ड , 2022 में पश्चिम बंगाल सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप गोल्ड मेडल मिला है।
दूसरी ओर प्रमिला राजगढ़ को 2016 में इंटर डिस्ट्रिक्ट नेशनल गोल्ड, 2017 में स्टेट गोल्ड, 2018 में हाई जंप ओपन स्टेट मीट गोल्ड, 2018 में ईस्ट जोन गोल्ड, 2019 स्टेट मीट गोल्ड, 2022 स्टेट मीट गोल्ड मिला है।
Comments are closed.