Home » पश्चिम बंगाल » मेयर ने सेसपूल गाड़ियों को दिखाई हरी झंडी

मेयर ने सेसपूल गाड़ियों को दिखाई हरी झंडी

मेयर ने सेसपूल गाड़ियों को दिखाई हरी झंडी सिलीगुड़। शहर की नागरिको की मांग को देखते हुए सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से मैला ढ़ोने वाली दो सेसपूल गाड़ियों को बढ़ाने का निर्णय लिया गया था। सिलीगुड़ी नगर निगम की. . .

मेयर ने सेसपूल गाड़ियों को दिखाई हरी झंडी
सिलीगुड़। शहर की नागरिको की मांग को देखते हुए सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से मैला ढ़ोने वाली दो सेसपूल गाड़ियों को बढ़ाने का निर्णय लिया गया था। सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से इन गाड़ियों को आज शुरू किया गया, जिसको निगम के मेयर गौतम देब, पार्षद माणिक डे, सिलीगुड़ी नगर निगम के कमिशनर वांग्दी भूटिया, रामभजन महतो ने इन गाड़ियों को हरी झंडी दिखा कर सेवा कार्य के लिए रवाना किया। प्रत्येक गाडी की कीमत 21 लाख 79 हज़ार 272 रूपये है।

Web Stories
 
दूध के साथ घी का सेवन करने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सर्दियों में भी खिल उठेगा चेहरा, लगाएं गुलाब जल टेस्टोस्टेरोन थेरेपी से क्या होता है? लंबे समय तक टिकेगी लिपस्टिक, आजमाएं ये ब्यूटी हैक्स सर्दियों में खांसी-जुकाम से बचने के लिए भूल से भी न खाएं ये चीजें