इटाहार (उत्तर दिनाजपुर)। मोबाइल चार्ज करते समय करंट लगने से एक नाबालिग की मौत हो गयी। यह दर्दनाक हादसा उत्तर दिनाजपुर जिले के इटाहार थाना के बागबाड़ी इलाके में हुई।
जानकारी के अनुसार बागबाड़ी इलाके के निवासी बिशु पाल का नाबालिग पुत्र राजा पाल दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है। कल देर शाम को काम खत्म कर 15 वर्षीय राजा पाल घर लौट आया और अपने कमरे में मोबाइल चार्ज करने चला गया। उसी समय नाबालिग को करंट लग गया।
घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। आनन-फानन में परिजनों ने गंभीर रूप से घायल राजा को इटाहार ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर इटाहार थाने की पुलिस मौके पर गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रायगंज जिला अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद गांव में मातम पसरा है।
Post Views: 1