मोरबी हादसे से सबक : सेवक कोरोनेशन ब्रिज की मरम्मत कराएगी राज्य सरकार, 2000 से ज्यादा पुलों का होगा फिटनेस चेक
कोलकता। पश्चिम बंगाल के लोक निर्माण मंत्री पुलक रॉय ने मंगलवार को वरिष्ठ अधिकारियों और इंजीनियरों के साथ मीटिंग की। इसमें राज्य के सभी पुलों की स्थिति की समीक्षा करते हुए एक एक पुल का बारीकी से सर्वे कराने और खामी पाए जाने पर मरम्मत के आदेश दिए हैं।
गुजरात के मोरबी ब्रिज हादसे के बाद पश्चिम बंगाल सरकार भी एक्शन में आ गई है। सरकार ने राज्य के सभी ब्रिजों की फिटनेस चेक कराने को कहा है। इस संबंध में ममता बनर्जी की सरकार ने विधिवत आदेश जारी किए हैं। बताया है कि राज्य में कुल 2,109 ब्रिज हैं। इनमें से ज्यादातर ब्रिज काफी पुराने हैं। अब चूंकि हाल ही में गुजरात के मोरबी में बड़ा हादसा हुआ है। इसमें 135 लोगों की मौत भी हो चुकी है।इसलिए पश्चिम बंगाल ने समय रहते अपने पुलों की जांच कराने का फैसला किया है। सरकार ने संबंधित नागरिक एजेंसियों को इन सभी पुलों की फिटनेस चेक करने के आदेश दिए हैं।
पश्चिम बंगाल के लोक निर्माण मंत्री पुलक रॉय ने मंगलवार को राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों और इंजीनियरों के साथ मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने राज्य के सभी पुलों की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को साफ तौर पर कहा कि एक एक पुल का बारीकी से सर्वे किया जाए। इसमें सभी पुलों की मजबूती की जांच होनी चाहिए। इसका पूरा रिकार्ड का दस्तावेज तैयार हो, जिसमें यह पूरा वर्णन होना चाहिए कि पुल कब बना और कब कब इसकी मरम्मत का काम हुआ। इसी के साथ इसकी सरवाइवल स्थिति का भी समय समय से रिकार्ड होना चाहिए।
कहीं खामी दिखे तो तत्काल बंद हो ब्रिज
मंत्री पुलक रॉय ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए सर्वे के दौरान किसी भी पुल में कोई गड़बड़ी दिखे तो तत्काल पुल पर यातायात बंद कर दिया जाना चाहिए। इसी के साथ प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत या पुर्ननिर्माण का काम पूरा कर इसे दोबारा से शुरू किया जाए।उन्होंने अधिकारियों को साफ कर दिया कि पश्चिम बंगाल ऐसी कोई घटना बर्दाश्त नहीं करेगा। इसलिए हरेक पुल के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी और जवाबदेही भी तय की जाएगी।
सिलीगुड़ी और कांगसाबती पुल की मरम्मत जल्द
बैठक में सिलीगुड़ी में कोरोनेशन ब्रिज और कांगसाबती में बीरेंद्र सासमल पुल की मरम्मत जल्द से जल्द कराने का निर्णय लिया गया। मंत्री ने बताया कि संतरागाछी पुल की मरम्मत का काम 10 नवंबर से शुरू हो जाएगा वहींकंगसाबती और शिलाबाती नदियों पर दो नए पुलों का निर्माण के लिए भी जल्द कवायद शुरू हो जाएगी।
Comments are closed.