Headlines

सुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला, वाहन क्षतिग्रस्तHrithik Roshan : ऋतिक रोशन ने इसके लिए दोबारा इंस्टॉल किया इंस्टाग्राम, बताया ‘अब तक का सबसे बेहतरीन शो’Bihar Traffic Rules : बिहार में ट्रैफिक रूल्स पर सख्ती: ये डॉक्यूमेंट साथ न हों तो फंस सकते हैं भारी जुर्माने मेंसुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला, वाहन क्षतिग्रस्तHrithik Roshan : ऋतिक रोशन ने इसके लिए दोबारा इंस्टॉल किया इंस्टाग्राम, बताया ‘अब तक का सबसे बेहतरीन शो’Bihar Traffic Rules : बिहार में ट्रैफिक रूल्स पर सख्ती: ये डॉक्यूमेंट साथ न हों तो फंस सकते हैं भारी जुर्माने में
Home » मनोरंजन » यश के क्रेज के आगे सभी पड़े फीके, ‘केजीएफ 2’ की एडवांस बुकिंग ने तोड़े सारे रिकार्ड्स ! एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ ने भी टेके घुटने

यश के क्रेज के आगे सभी पड़े फीके, ‘केजीएफ 2’ की एडवांस बुकिंग ने तोड़े सारे रिकार्ड्स ! एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ ने भी टेके घुटने

मुंबई। साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार यश और बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ 14 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। फिल्म की रिलीज से पहले दर्शक धडल्ले से इसकी एडवांस बुकिंग कर रहे हैं। ताजा रिपोर्ट्स. . .

मुंबई। साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार यश और बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ 14 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। फिल्म की रिलीज से पहले दर्शक धडल्ले से इसकी एडवांस बुकिंग कर रहे हैं। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘केजीएफ 2’ की एडवांस बुकिंग ने एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘आरआरआर’ को भी पछाड़ दिया है। फैंस फिल्म के ‘केजीएफ’ के दूसरे पार्ट को बड़े परदे पर देखने के लिए बेताब हैं।
केजीएफ2′ ने ‘आरआरआर’ को चटाई धूल
बॉलीवुड फिल्मों की जगह दर्शकों का ध्यान साउथ की फिल्मों पर है। दर्शक साउथ की फिल्मों लगातार अपना प्यार बरसा रहे हैं। इन सभी फिल्मों में से एक ‘केजीएफ 2’ भी है, जिसका दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज है। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग को बात करें तो, इसने हिंदी बेल्ट पर लगभग 11 करोड़ से ज्यादा की एडवांस बुकिंग कर ली है। ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले ही 20 करोड़ रुपये एडवांस बुकिंग से कमा लिए हैं। ऐसे में अगर फिल्म ‘आरआरआर’ की बात की जाए, तो इसने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर केवल 5 करोड़ रुपये की अडवांस बुकिंग दर्ज कराई थी, जो ‘केजीएफ 2’ मुकाबले आधी है। ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म पहले दिन सभी फिल्मों के रिकार्ड्स को ध्वस्त करती दिखेगी और बताया जा रहा है कि फिल्म की ओपनिंग डे पर 35 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने में सफल रहेगी।
कन्नड़ फिल्म्स के सुपरस्टार हैं यश
साउथ में वैसे तो फिल्म स्टार्स का क्रेज अलग ही होता है। वहां स्टार्स भगवान के समान पूजे जाते हैं। उन्हें फैंस अपने जीवन का हिस्सा मानते हैं। साउथ स्टार यश को लेकर भी उनके फैंस की दीवानगी हैरान करने वाली है। यश का जादू ही कुछ ऐसा है जो उनके फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। केजीएफ-2 की रिलीज डेट के पास आते ही फैंस अपने चहीते स्टार के लिए अपने-अपने तरीके से प्यार दिखा रहे हैं। फैंस के बीच यश का क्रेज ऑल टाइम हाई पर दिखाई दे रहा है। दरअसल यश कन्नड़ फिल्म्स के सुपरस्टार हैं।
फैंस ने यश की तस्वीर बनाकर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का दावा
कर्नाटक में यश के फैंस उन्हे पागलों की तरह प्यार करते हैं। इसकी सबसे बड़ी मिसाल पेश की है यश के कर्टनाटक के फैंस ने, जहां फैंस ने यश की तस्वीर बनाकर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का दावा किया है। दरअसल यश के फैंस ने 20,700 किताबों से यश की एक विशालकाय तस्वीर उकेरी है। जो काफी यूनिक है और ये तस्वीर इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
पोस्टर को दूध से नहलाया
केरल में भी यश के फैंस ने जमीन पर यश की फिल्म केजीएफ-2 का एक विशालकाय पोस्टर बनाया है। ये पोस्टर इतना बड़ा बनाया गया है कि इसे ड्रोन से कैप्चर किया गया है। आंध्र में तो यश के फैंस ने अलग ही दीवानगी दिखाई है।एक फैन ने थियेटर पर लगे केजीएफ के रॉकी भाई के कैरेक्टर पोस्टर को तो दूध से ही नहला दिया
एक कंपनी ने दी केजीएफ-2 की रिलीज डेट पर सभी इंप्लॉइज को छुट्टी
यश को लेकर दीवानगी का ये आलम है कि एक कंपनी ने तो केजीएफ-2 की रिलीज डेट पर सभी इंप्लॉइज को छुट्टी दे दी है। एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है। जिसमें स्नैप स्कैनर नाम की कंपनी के लेटर हेड पर 14 अप्रैल को सभी कर्मचारियों को छुट्टी देने की बात लिखी है। वैसे केजीएफ को लेकर फैंस का क्रेज बॉक्स ऑफिस पर भी अभी से ही दिखने लगा है। रिलीज से पहले ही केजीएफ का तूफान बॉक्स ऑफिस पर महसूस किया गया है।

Trending Now

यश के क्रेज के आगे सभी पड़े फीके, ‘केजीएफ 2’ की एडवांस बुकिंग ने तोड़े सारे रिकार्ड्स ! एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ ने भी टेके घुटने में पॉपुलर

पॉपुलर न्यूज़

एक्सक्लूसिव न्यूज़