Home » देश » यह नया भारत है, घर में घुसकर मारता है, 75वें जन्मदिन पर धार में बोले पीएम मोदी

यह नया भारत है, घर में घुसकर मारता है, 75वें जन्मदिन पर धार में बोले पीएम मोदी

धार (मध्य प्रदेश) – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने जन्मदिन के अवसर पर मध्य प्रदेश के धार जिले के भैंसोला गांव में देश के पहले पीएम मित्र (PM MITRA) टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने ‘स्वस्थ. . .

धार (मध्य प्रदेश) – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने जन्मदिन के अवसर पर मध्य प्रदेश के धार जिले के भैंसोला गांव में देश के पहले पीएम मित्र (PM MITRA) टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ और ‘पोषण अभियान’ की शुरुआत की तथा ‘सुमन सखी चैटबॉट’ का लोकार्पण भी किया।

प्रधानमंत्री ने भारत माता और नर्मदा मैया की जय के नारों के साथ अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए धार की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्ता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, “मैं ज्ञान की देवी और धार की भोजशाला की देवी को नमन करता हूं। आज विश्वकर्मा जयंती के दिन मैं विश्वकर्मा भगवान के चरणों में भी श्रद्धा अर्पित करता हूं।”

उन्होंने धार की धरती को “पराक्रम और प्रेरणा की भूमि” बताया और कहा कि महाराजा भोज का शौर्य और महर्षि दधिचि का बलिदान आज भी राष्ट्र सेवा की प्रेरणा देते हैं।

प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर सख्त रुख दिखाते हुए कहा, “हमारी बहनों-बेटियों का सिंदूर उजाड़ने वालों को हमने ऑपरेशन सिंदूर के तहत जवाब दिया। हमारे वीर जवानों ने पलक झपकते ही दुश्मन को घुटनों पर ला दिया। ये नया भारत है, जो किसी की परमाणु धमकी से नहीं डरता – ये घर में घुसकर मारता है।”

उन्होंने याद दिलाया कि 17 सितंबर का दिन ऐतिहासिक है – इसी दिन सरदार पटेल की नेतृत्व में हैदराबाद रियासत का भारत में विलय हुआ था। उन्होंने कहा, “आज हैदराबाद में गर्व से लिबरेशन डे मनाया जा रहा है। मां भारती से बड़ा कोई नहीं। हमारा हर पल राष्ट्र के लिए समर्पित होना चाहिए।”

पीएम मित्र पार्क: कपास से वैश्विक परिधान तक की यात्रा

प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएम मित्र पार्क न केवल टेक्सटाइल उद्योग को बढ़ावा देगा, बल्कि धार और आस-पास के लगभग छह लाख कपास उत्पादक किसानों के लिए नए अवसर खोलेगा। इस परियोजना से तीन लाख से अधिक रोजगार सृजित होने की उम्मीद है।

भैंसोला में 2,158 एकड़ भूमि पर 2,100 करोड़ रुपये की लागत से विकसित हो रहा यह पार्क, प्रदेश का सबसे बड़ा कपास आधारित औद्योगिक निवेश प्रोजेक्ट है। वर्तमान में यहां 65% इंफ्रास्ट्रक्चर कार्य पूर्ण हो चुका है।

प्रधानमंत्री ने इसे ‘मेक इन इंडिया’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ जैसे अभियानों को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने वाला कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह परियोजना उनके उस सपने को साकार करेगी जिसमें – “किसान का खेत, उद्योग का धागा और भारत का परिधान – सीधे वैश्विक बाजार तक पहुंचे।”

इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्र तथा राज्य सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री करीब सवा घंटे तक प्रदेश में रहे और योजनाओं की प्रगति का अवलोकन किया।

ये नया भारत है… घर में घुसकर मारता है- पीएम मोदी की पाकिस्तान को चेतावनी

पीएम मोदी ने कहा, ‘पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमारी बहन-बेटियों का सिंदूर उजाड़ा. हमने ऑपरेशन सिंदूर करके आतंकी ठिकानों को उजाड़ा. हमारे वीर जवानों ने कुछ क्षण में ही घुटनों पर ला दिया. ये नया भारत है…ये किसी की परमाणु धमकियों से डरता नहीं है, घर में घुसकर मारता है.’