Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

यासीन शेख के भाजपा छोड़ तृणमूल में शामिल होने पर गरमाई रजनीति, परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने भी जतायी आपत्ति 

- Sponsored -

- Sponsored -


मालदा। आप अपनी मर्जी से तृणमूल कांग्रेस में जमीनी स्तर पर शामिल नहीं हो सकते। इस दल में एक अनुशासन है। मैंने सुना है कि मालदा जिले के रतुआ प्रखंड के यासीन शेख नाम का कोई शख्स बीजेपी छोड़ तृणमूल ज्वाइन कर ली है। तृणमूल में शामिल होने के लिए पार्टी के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को एक आवेदन देना होगा। प्रदेश नेतृत्व की ओर से इस तरह के किसी व्यक्ति के पार्टी में शामिल होने की कोई खबर नहीं है। राज्य के परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने मालदा में कर्मचारियों की बैठक करने के दौरान यह बातें स्पष्ट भाषा में कहा।
रविवार की शाम को यह बयान देने के बाद जिला नेतृत्व यासीन शेख के खिलाफ शिकायत करने के लिए कोलकाता पहुंचा। मालदा जिला तृणमूल अध्यक्ष व विधायक अब्दुर रहीम बख्शी, पार्टी के जिला अध्यक्ष समर मुखर्जी सहित अन्य बड़े नेताओं ने राज्य तृणमूल भवन में यासीन शेख के खिलाफ सीधी शिकायत की है।
दरअसल यासीन शेख के भाजपा छोड़ने और तृणमूल में शामिल होने की चर्चा जोरों पर है। तृणमूल जिला नेतृत्व ने भी इस मामले को लेकर अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने के संकेत दिए हैं। हालांकि, रतुआ के प्रभावशाली नेता यासीन शेख ने साफ तौर पर कहा कि वह कलकत्ता में मुकुल रॉय के जरिये तृणमूल में शामिल हो गए है। इसके अलावा, उनकी पत्नी पायल खातून भी तृणमूल द्वारा संचालित मालदा जिला परिषद की निर्वाचित सदस्य हैं। हालांकि जिला नेतृत्व और मंत्री के इस बयान को देखते हुए यासीन शेख ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। चांचल अनुमंडल के रतुआ 1 प्रखंड के कहला क्षेत्र में रविवार की शाम तृणमूल की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया। राज्य परिवहन विभाग के मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती, अल्पसंख्यक विकास और मदरसा मामलों के मंत्री गुलाम रब्बानी, सिंचाई विभाग की राज्य मंत्री सबीना यास्मीन वहां मौजूद थीं। विधायक सावित्री मित्रा, समर मुखर्जी, अब्दुर रहीम बख्शी और अन्य भी मौजूद थे। वहां नेताओं और मंत्रियों ने एक-एक कर मंच पर भाजपा छोड़ चुके नेता यासीन शेख के शामिल होने की चर्चा की।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.