Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

युवक का शव बरामद होने से कालियाचक में फैली सनसनी

- Sponsored -

- Sponsored -


मालदा। कालियाचक थाना क्षेत्र के गायेशबाड़ी इलाके में एक युवक का खून से लतपथ शव बरामद किया गया। पुलिस ने युवक का शव उसके घर से एक किलोमीटर दूर बागान में बरामद किया। हालांकि पुलिस मौत के कारणों का खुलासा नहीं कर पाई है, लेकिन शुरूआती अनुमान है पुराने विवाद और पैसों की लेनदेन के कारण हत्या हो सकती है।
जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल  भेज दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक की पहचान 35 वर्षीय अहद अली के रूप में हुई है। उसका घर गायेशबाड़ी इलाके में है। मृतक के परिवार वालों ने  कहा कि वह व्यक्ति मंगलवार की रात घर नहीं लौटा। इसके बाद कुछ लोग गायेशबाड़ी इलाके में आम के बगीचे के पास से गुजर रहे थे, तब अहद अली नामक व्यक्ति ने खून से लथपथ और क्षत-विक्षत शव जमीन पर पड़ा देखा। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद बताया कि मृतक के शरीर और सिर पर धारदार हथियार के निशान हैं। माना जा रहा है कि बदमाशों ने चाकू मारकर उसकी हत्या की होगी।
मृतक के एक रिश्तेदार कय्यूम अली ने कहा कि उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि बदमाशों ने अहद अली की हत्या क्यों की। वह मजदूरी का काम करता था। माना जा रहा है कि यह घटना पैसों के लेन-देन से जुड़ी किसी पुरानी समस्या के चलते हुई है। मृतक के परिवार ने बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की है। कालियाचक पुलिस ने कहा कि हत्या की जांच शुरू कर दी गई है। दूसरी ओर  इस घटना में मृतक के किसी करीबी के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने दोषियों की तलाश शुरू कर दी गई है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.