सिलीगुड़ी। योग और मेडिटेशन के माध्यम से युवा वर्ग को आत्मनिर्भर करने के लिए बुधवार को सिलीगुड़ी में डिस्ट्रिक्ट यूथ कन्वेंशन का आयोजन किया गया। सिलीगुड़ी के चम्पासारी इलाके में शक्ति संघ के पाठागार में कान्वेंशन का आयोजन किया गया।
नेहरू युवा केंद्र दार्जिलिंग द्वारा सिलीगुड़ी उत्तर बंगाल आदर्श योग एकेडमी के सहयोग से कान्वेशन का आयोजन किया गया। कान्वेंशन का उद्घाटन पूर्व पार्षद तथा तीन नम्बर टाउन तृणमूल कांग्रेस के सभापति प्रदीप गोयल ने किया। इस दौरान नक्सलबाड़ी ब्लॉक के तृणमूल सभापति खगेश्वर राय, सौरभ बर्मन और उत्तर बंगाल आदर्श योग एकेडमी के शिव हाजरा उपस्थित थे। इसमें विभिन्न जिलों के युवक-युवतियों ने हिस्सा लिया।
Comments are closed.