Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

यूटी क्रीम फेयर एंड लवली व मूव की ट्यूब से निकला साढ़े 7 लाख का सोना

- Sponsored -

- Sponsored -


जयपुर। दर्द से राहत के लिए मूव और चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए फेयर एंड लवली। अब तक तो आपने यही सुना और देखा होगा, मगर राजस्थान के जयपुर में इन दोनों की ट्यूब से सोना निकला है। वो भी साढ़े 7 लाख का। देखने वाले चौंक गए और जब पूरा मामला खुला हो तार सीधे कतर की राजधानी दोहा से जुड़े।
मूव और फेयर एंड लवली की ट्यूब में सोना
दरअसल, यह सोने की तस्करी का केस है। मूव और फेयर एंड लवली की ट्यूब में सोना छुपाकर लाने का पूरे राजस्थान में ऐसा पहला मामला है। एयरलाइन का एक यात्री कॉस्मेटिक आइटम में सोने की रॉड छुपाकर लाया था, जिसे जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट कस्टम अधिकारियों ने पकड़ लिया। यात्री से जब्त किए गए 145.26 ग्राम सोने की बाजार कीमत करीब साढ़े 7 लाख रुपए बताई जा रही है।
चूरू जिले का युवक दोहा से पहुंचा
मीडिया से बातचीत में जयपुर कस्टम असिस्टेंट कमिश्नर भारत भूषण ने बताया कि चूरू जिले का एक युवक दोहा से इंडिगो की फ्लाइट में सवार होकर मुंबई पहुंचा और वहां से एयर इंडिया की फ्लाइट से रविवार दोपहर 1.30 बजे जयपुर सांगानेर एयरपोर्ट पर आया।
पहली बार स्कैन किया तो मशीन गोल्ड डिटेक्ट नहीं कर पाई
युवक के पास एक बैग था, जिसे पहली बार स्कैन किया तो मशीन गोल्ड डिटेक्ट नहीं कर पाई। कस्टम अधिकारियों ने अपने इनपुट के आधार पर बैग को दुबारा स्कैन किया तब कुछ ब्लैक स्पॉट दिखे। तलाशी लेने पर बैग से एक छोटी बाल्टी मिली। उसमें चॉकलेट और कॉस्मेटिक आइटम रखे थे। बैग में निकले कॉस्मेटिक आइटम को नाइफ से काटा गया तो मामला खुल गया। उसमें गोल्ड रॉड के छोटे-छोटे टुकड़े बरामद हुए।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.