यूनेस्को द्वार दुर्गा पूजा को विश्व धरोहर का दर्जा देने पर तृणमूल कांग्रेस ने निकाली भव्य शोभायात्रा
सिलीगुड़ी। तृणमूल कांग्रेस ने दुर्गा पूजा से पहले सोमवार को रंगारंग शोभायात्रा निकाली। सोमवार की सुबह सिलीगुड़ी के बाघाज़तिन पार्क से सात वाहनों की झांकी के साथ भव्य शोभायात्रा निकली, जो शहर की सड़कों की परिक्रमा की।
बताते चले कि दुर्गा पूजा को यूनेस्को के द्वारा विश्व धरोहर के रूप में मान्यता दी गयी है। इसी के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री के निर्देश पर यह भव्य शोभायात्रा निकाली गए थी ।
सोमवार को यह शोभायात्रा सिलीगुड़ी बाघाजतिन पार्क से निकलकर शहर के विभिन्न मार्गों से हो कर गुजरी। इस भव्य शोभायात्रा में सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव, तृणमूल के जिलाध्यक्ष पापिया घोष, आलोक आलोक चक्रवर्ती, उप महापौर रंजन सरकार सहित अन्य शामिल हुए।
Comments are closed.