Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

यूपी की करहल सीट से सपा के अखिलेश विजयी, पंजाब की धुरी से भगवंत मान को बड़ी जीत

- Sponsored -

- Sponsored -


नई दिल्ली। पंजाब की धुरी से भगवंत मान को बड़ी जीत हासिल हुई है। इसके बाद आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने संगरूर में अपने घर पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का अभिवादन किया। पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का स्वागत करते हुए कहा, हम पब्लिक सर्वेंट हैं। हमें जनता की सेवा करना है, पहले पंजाब बड़ी-बड़ी जगहों से चल रहा था, अब गांव और खेतों से चलेगा। उन्‍होंने कहा कि हम सबसे पहले बेरोजगारी दूर करेंगे।
कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने मतदाताओं के फैसले को स्‍वीकारा
कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करे हुए कहा है कि मैं पूरी विनम्रता के साथ लोगों के फैसले को स्वीकार करता हूं। लोकतंत्र की जीत हुई है। पंजाबियों ने सांप्रदायिक और जातिगत रेखाओं से ऊपर उठकर और मतदान करके पंजाबियत की सच्ची भावना दिखाई है।
वोटों की गिनती के बीच सपा ने कार्यकर्ताओं को दिया संदेश
उत्‍तर प्रदेश में हुए चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. वोटों की गिनती के बीच समाजवादी पार्टी की ओर से अपने कार्यकर्ताओं को ट्वीट कर सतर्क रहने को कहा है. सपा ने ट्वीट करते हुए लिखा है, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के रुझानों में 100 सीटों का अंतर 500 वोटों के करीब है। समाजवादी पार्टी गठबंधन के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं नेताओं से अपील है कि वो सतर्कता बनाए रखें।
आप की गोवा में दूसरी जीत, क्रूज़ सिल्वा को मिली विजय
आम आदमी पार्टी ने गोवा विधानसभा में दूसरी सीट पर भी कब्‍जा जमा लिया है। आम आदमी पार्टी के क्रूज़ सिल्वा ने वेलिम सीट से जीत हासिल की है। क्रूज सिल्‍वा पेशे से इंजीनियर हैं। गोवा में 14 फरवरी को वोट डाले गए थे।
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत संकेलिम सीट से जीते
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत संकेलिम सीट से जीत गए हैं. उन्होंने कहा है कि बीजेपी सरकार बनाएगी। उन्होंने गोवा में इस जीत का श्रेय पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया है।
कांग्रेस नेता हरीश रावत लालकुआं सीट से हारे
उत्‍तराखंड से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. उत्‍तराखंड की लालकुआं सीट से हरीश रावत को हार का सामना करना पड़ा है। हरीश रावत उत्‍तराखंड में सीएम पद के प्रवल दावेदार माने जा रहे थे। हरीश रावत 13893 वोट से हारे हैं।
बीजेपी ने एमजीपी और निर्दलीय उम्‍मीदवारों को साथ लेने की बात कही
गोवा के सीएम और बीजेपी नेता प्रमोद सावंत ने अभी तक के रुझान को देखते हुए कहा है कि गोवा में बीजेपी सरकार बनाएगी। उन्‍होंने कहा, हम एमजीपी और निर्दलीय उम्मीदवारों को अपने साथ ले जाएंगे।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.