लखनऊ। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में ईसाई मिशनरी द्वारा हिन्दू महिलाओं का धर्मांतरण कराए जाने का मामला सामने आया है। यही नहीं मिशनरी से जुड़ीं महिलाएं घरों में घुसकर देवी-देवताओं की मूर्तियां भी तोड़ रही हैं और तस्वीरें भी जला रही हैं। यह आरोप एक पीड़ित हिन्दू महिला ने लगाई है। महिला ने पुलिस में तहरीर देकर ईसाई मिशनरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। यह मामला नखासा थाना इलाके के सिरसानाल गांव का है। सिरसानाल गांव की सुनीता का आरोप है कि उसके पति विलियम ईसाई हैं और वह हिन्दू है। दोनों आपसी सहमति से अपने धर्म का पालन करते हुए हंसी-खुशी से गृहस्थी चला रहे हैं. उनके दो बच्चे भी हैं।
सुनीता कहना है कि गुरुवार को ईसाई मिशनरी के स्कूल सीडीएम जूनियर हाई स्कूल की टीचर रोजमेरी और जेसी उनके घर पहुंचीं। दोनों ने उनके ऊपर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव दिया। रोजमेरी और जेसी ने उन्हें जबरन मांस खिलाने की भी कोशिश की। सुनीता का कहना है कि जब मैंने ईसाई धर्म अपनाने से इनकार कर दिया तो पहले तो उन्होंने गाली-गलौज की और फिर घर में रखे देवी-देवताओं की मूर्तियों को तोड़ दिया। जब यह मामला सामने आया तो कई संगठनों से जुड़े लोग भड़क गए. बीजेपी नेताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और ईसाई मिशनरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
एसपी चक्रेश मिश्र ने कहा कि यह मामला हमारे संज्ञान में आया है। शुरुआती जांच में देवी-देवताओं की मूर्तियां तोड़ जाने की बात सामने आई है. जिलाधिकारी मनीष बंसल के आदेश पर मामले की जांच के लिए एसडीएम और सीओ की टीम गठित की गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों की खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.