Home » मनोरंजन » योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म ‘अजेय: द अनटोल्ट स्टोरी ऑफ ए योगी’ ने मचाया बवाल, गूंज उठे ‘जय श्री राम’ के नारे

योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म ‘अजेय: द अनटोल्ट स्टोरी ऑफ ए योगी’ ने मचाया बवाल, गूंज उठे ‘जय श्री राम’ के नारे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ आज 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। पिछले दिनों यह फिल्म सेंसर बोर्ड (सीबीएफसी) में अटकी हुई थी। बॉम्बे. . .

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ आज 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। पिछले दिनों यह फिल्म सेंसर बोर्ड (सीबीएफसी) में अटकी हुई थी। बॉम्बे हाईकोर्ट ने फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ किया। फिल्म देखकर कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इसके बारे में लिखा है। आइए डालते हैं एक नजर। फिल्म में लीड रोल में अनंत जोशी है जो भगवा चोला पहनकर सीएम योगी आदित्यनाथ का किरदार बड़ी स्क्रीन पर निभाते नजर आ रहे हैं. इस फिल्म के रिलीज होते ही दर्शकों में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है. इस फिल्म में सीएम योगी के संघर्ष को बड़ी ही बारीकी से दिखाया गया है.

यूजर ने की ‘अजेय’ की तारीफ

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने फिल्म की तारीफ की है। उन्होंने लिखा है ‘वह फिल्म आ गई जिसने दिलों में आग जला दी। सच्चाई की ताकत, सरकार का गर्व। एक साधु की तपस्या और एक मुख्यमंत्री की प्रतिभा। एक संत से मुख्यमंत्री बनने तक की यात्रा। ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी”

पसंद आई फिल्म ‘अजेय’

एक दूसरे एक्स यूजर ने भी फिल्म की तारीफ की है। उन्होंने फिल्म ‘अजेय’ का पोस्टर शेयर करते हुए हिंदी में उसी तरह का कैप्शन लिखा है जैसे ऊपर वाले यूजर ने अंग्रेजी में लिखा है। उन्होंने लिखा ‘आ गयी वो मूवी जिसने दिलों में आग लगा दी है…’

तमिलनाडु में हो रहा फिल्म का विरोध

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि फिल्म ‘अजेय’ को कतर और सऊदी अरब में बैन किया गया है। इस पर एक यूजर ने सवाल पूछा है। उन्होंने लिखा है ‘कतर और सऊदी अरब ने फिल्म अजेय को बैन कर दिया है, इसकी वजह समझ में आती है। वह इस्लामिक देश हैं इसलिए उन्होंने ऐसा किया, लेकिन तमिलनाडु में इसका विरोध क्यों हो रहा है? पूरे भारत के लोग साउथ की फिल्मों को प्यार देते हैं। अगली बार हिंदी राज्यों से उम्मीद मत करना।’

‘अजेय’ के बारे में

फिल्म ‘अजेय’ में अभिनेता अनंत जोशी ने सीएम योगी आदित्यनाथ का किरदार निभाया है। फिल्म में दिनेश लाल यादव, अजय मेंगी, परेश रावल, पवन मल्होत्रा, गरिमा विक्रांत सिंह, राजेश खट्टर और सरवर आहूजा ने अभिनय किया है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक संत मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे। फिल्म शांतनु गुप्ता की किताब ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ पर आधारित है। इसके निर्देशक रविंद्र गौतम हैं।

गायक की मौत

योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म ‘अजेय: द अनटोल्ट स्टोरी ऑफ ए योगी’ ने मचाया बवाल, वाराणसी में बैक टू बैक तीन शोज हाउसफुल, गूंज उठे ‘जय श्री राम’ के नारे