लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज यानी मंगलवार को यूपी सरकार की कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) होगी। यह कैबिनेट बैठक मुख्यमंत्री आवास पर शाम 4 बजे होगी। जिसमें करीब दो दर्जन प्रस्तावों पर चर्चा होगी। इन प्रस्तावों पर बातचीत कर इन्हें मंजूरी दी जा सकती है। वहीं, बैठक में तबादला सत्र 2023-24 के लिए नई तबादला नीति को भी मंजूरी मिल सकती है।
बता दें कि, आज मुख्यमंत्री आवास पर योगी सरकार की होने वाली कैबिनेट की बैठक में सभी कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे। इसमें दो दर्जन प्रस्तावों पेश किए जाएंगे और इन पर चर्चा होगी। इसमें राजस्व और औद्योगिक विकास विभाग के कुछ प्रस्तावों को भी मंजूरी मिल सकती है। वहीं, प्रदेश में बनाई जाने वाली सड़कों के किनारे जमीन के नीचे पेयजल और सीवर की पाइपलाइन बिछाने, टेलीफोन के तार, ऑप्टिकल फाइबर केबल डालने के लिए अब डक्ट का प्रावधान करना जरूरी होगा। इन प्रस्तावों पर चर्चा की जाएंगी।
Comments are closed.