Home » उत्तर प्रदेश » योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज, दो दर्जन प्रस्तावों पर होगी चर्चा…नई तबादला नीति पर भी लग सकती मुहर

योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज, दो दर्जन प्रस्तावों पर होगी चर्चा…नई तबादला नीति पर भी लग सकती मुहर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज यानी मंगलवार को यूपी सरकार की कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) होगी। यह कैबिनेट बैठक मुख्यमंत्री आवास पर शाम 4 बजे होगी। जिसमें करीब दो दर्जन प्रस्तावों पर चर्चा होगी।. . .

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज यानी मंगलवार को यूपी सरकार की कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) होगी। यह कैबिनेट बैठक मुख्यमंत्री आवास पर शाम 4 बजे होगी। जिसमें करीब दो दर्जन प्रस्तावों पर चर्चा होगी। इन प्रस्तावों पर बातचीत कर इन्हें मंजूरी दी जा सकती है। वहीं, बैठक में तबादला सत्र 2023-24 के लिए नई तबादला नीति को भी मंजूरी मिल सकती है।
बता दें कि, आज मुख्यमंत्री आवास पर योगी सरकार की होने वाली कैबिनेट की बैठक में सभी कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे। इसमें दो दर्जन प्रस्तावों पेश किए जाएंगे और इन पर चर्चा होगी। इसमें राजस्व और औद्योगिक विकास विभाग के कुछ प्रस्तावों को भी मंजूरी मिल सकती है। वहीं, प्रदेश में बनाई जाने वाली सड़कों के किनारे जमीन के नीचे पेयजल और सीवर की पाइपलाइन बिछाने, टेलीफोन के तार, ऑप्टिकल फाइबर केबल डालने के लिए अब डक्ट का प्रावधान करना जरूरी होगा। इन प्रस्तावों पर चर्चा की जाएंगी।

Web Stories
 
हैंडसम हंक रितेश देशमुख से लें फैशन टिप्स चांदी पहनने से क्या होता है? पौष अमावस्या के दिन इस दिशा में पितरों की तस्वीर लगाने से आएंगी खुशियां ये हैं John Abraham की सुपरहिट फिल्में लंबे समय तक हेल्दी रखने के लिए अपनाएं ये उपाय