जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी जिला विधि प्रकोष्ठ प्राधिकरण की ओर से तथा जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जलपाईगुड़ी शहर के दीनबाजार शहर के यौनपल्ली में कार्यरत यौनकर्मियों एवं उनके बच्चों को विशेष शिविर के माध्यम से आवश्यक कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई।
जिला विधि प्रकोष्ठ प्राधिकरण के सचिव ग्लैडी बोनजन ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। यौनकर्मियों के साथ हमारा नियमित संपर्क है, उन्हें विभिन्न माध्यम से सरकारी सेवाएं प्रदान की जाती हैं। इसके साथ ही ‘मालसा ‘परियोजना के माध्यम से विभिन्न सरकारी सेवाएं भी उन तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। यौनकर्मियों को अब उनके संगठन द्वारा कोरोना वैक्सीन की सभी डोज सही समय पर दिलाने के लिए कहा जा रहा है। इसकी रिपोर्ट जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को दी जाएगी। उन्होंने कहा जिन्हें बूस्टर डोज समेत पहली या दूसरी खुराक नहीं मिली थी आज उन्हें वैक्सीन दी गयी।
Comments are closed.