सिलीगुड़ी। मानव तस्करी एक विश्वव्यापी समस्या है, जिससे आये दिन महिलाओं और खासतौर पर युवतियों को जूझना पड़ता है। सरकारें मानव तस्करी पर रोक लगाने को लेकर अपने स्तर पर सक्रिय है। लेकिन समाज की इस विकट समस्या का समाधान करने के लिए प्रशासनिक पहल ही काफी नहीं है। इसके समाधान के लिए सामाजिक संगठनों और समाज सेवियों को आगे आना होगा। यह कहना है मानव तस्करी पर रोक लगाने को लेकर सक्रिय कंचनजंगा उद्धार केंद्र की संचालक रंगू सौरिया का ।
मानव तस्करी को लेकर न्यूज़ एजेंसी न्यूज़ एशिया को उन्होंने बताया कि वैसे तो यह समस्या पूरे विश्व में है, लेकिन पश्चिम बंगाल की बात करें तो यह एक गंभीर समस्या बनी हुई है।