रजनीकांत की ‘कबाली’ के प्रोड्यूसर के पास मिले 82.75 ग्राम ड्रग्स, क्लाइंट को सप्लाइ करने जा रहे थे, पकड़े गए
मुंबई। रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म कबाली के प्रोड्यूसर केपी चौधरी को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया है। हैदराबाद की पुलिस को उनके पास से ड्रग्स बरामद हुए, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई। केपी चौधरी को स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने उस वक्त पकड़ा जब वो हैदराबाद में राजेंद्रनगर के पास किस्मतपुर में अपने घर से निकले थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस को केपी चौधरी के पास से कोकेन के 90 सैशे मिले, जिसका वज़न 82.75 ग्राम बताया गया। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि केपी चौधरी गोवा से ड्रग्स के 100 सैशे खरीदकर लगाए थे, लेकिन पुलिस ने 90 बरामद किए हैं। केपी को तब धर दबोचा गया जब वो अपने क्लाइंट को ड्रग्स सप्लाइ करने जा रहे थे। इस मामले में केपी चौधरी से अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) समेत अन्य जांच एजेंसियां भी पूछताछ करेंगी।
आपको बता दें कि ड्रग्स मामले से पहले भी केपी चौधरी विवादों में रहे हैं। एनआरआई चिगुरुपति जयराम की हत्या के मामले में भी केपी चौधरी का नाम सामने आ आया था। साल 2016 में केपी ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था और रजनीकांत की फिल्म कबाली के तेलुगू वर्जन को प्रोड्यूस किया था।
इसके अलावा केपी चौधरी ने कुछ फिल्मों में डिस्ट्रिब्यूटर के तौर पर भी काम किया था। इनमें एक थी सरदार गब्बर सिंह और दूसरी सीतम्मा वकिटलो सिरिमल्ले चेट्टू। इसके अलावा तमिल फिल्म कनिटन के साथ भी वो जुड़े थे। हालांकि उन्हें इन फिल्में से ज्यादा प्रॉफिटल नहीं मिला था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केपी चौधरी के पास गोवा में एक क्लब है। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई सितारे उनके क्लब में जाते रहे हैं।
Comments are closed.