मालदा। अचानक घर के कपड़ों में ही आग लग जा रही है और तुरंत कपड़े जल कर खाक हो जा रहे हैं। जबकि अन्य कहीं भी आग नहीं लग रही है। इस रहस्यमयी आग को लेकर लोगों में कौतूहल व्याप्त हो गया है। घटना कालियाचक दो नम्बर ब्लॉक के बंगीटोला ग्राम पंचायत के गोसाईहाट इलाके की है। यहां के रहने वाले इस्माइल शेख के घर में यह घटना हो रही है। परिवार का दावा है कि अन्य किसी वस्तु में नहीं, केवल कपड़ों में ही आग लग जा रही है। लोग बार-बार मौके पर पहुंच कर आग बुझा दे रहे हैं, लेकिन आग कैसे लग रही है, इसके पता नहीं चल पा रहा है। मामले को लेकर पंचायत पहुंचा है इस्माइल परिवार।
गांव के प्रधान तहीदुर रहमान ने बताया कि उन्होंने इस बारे में सुना है। कोई साजिश के तहत आग लगा दे रहा है। लेकिन घर के लोग समझ नहीं पा रहे हैं। पुलिस से घटना की जांच की अपील की गई है।
जानकारी के अनुसार, पिछले शुक्रवार से ही इस्माइल शेख के घर बिना किसी कारण कपड़ों में आग लग जा रही है। इसे लेकर पूरा परिवार अचरज में है। इस्माइल ने बताया कि कुछ दिनों से यह घटना घट रही है। घर के कपड़ों में आग लग जा रही है। जबकि अन्य जगह आग का नामोनिशान नहीं रहता। मामला समझ में नहीं आ रहा है। अचानक केवल कपड़ों में ही क्यों आग लग रही है। प्रधान तहीदुर रहमान ने बताया कि अद्भुत घटना घट रही है। घटना के पीछे शरारती तत्वों का हो सकता है। पीड़ित परिवार को घटना की थाने में शिकायत करने की सलाह दी गई है।
Comments are closed.