Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

राखी की भी नहीं रखी लाज, मामूली बात को लेकर बड़े भाई ने बहन को उतारा मौत के घाट

- Sponsored -

- Sponsored -


अलीपुरद्वार। रिश्तों की डोर कितनी कच्ची होती जा रही है, इसका कोई न कोई उदाहरण हमारी आंखों के सामने हर रोज रहता है। मामूली बातों पर अपने ही अपनों के हत्यारे बन रहे हैं। जिन रिश्तों में साथ-जीने मरने की कसमें खाई जाती हैं, उन्हीं रिश्तों को खून से दागदार किया जा रहा है। कालचीनी में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसने सभी को चौंका दिया। कहते हैं कि किसी भी बहन पर जब आफत आती है तो उसकी रक्षा भाई ही करता है, लेकिन जब भाई ही कसाई हो जाय तो उस महिला का क्या होगा। शायद इसी सोच को लेकर हिन्दू धर्म में राखी का त्योहार बनाया गया है कि जब कोई महिला किसी पुरुष की कलाई पर राखी की धागा बांध देती है तो उस पुरुष का कर्तव्य हो जाता है कि वह उसके हर सुख दुख में शामिल होकर उसकी रक्षा करें। लेकिन कालचीनी जो कुछ भी हुआ ठिक इससे विपरित हुआ। यानी कि एक भाई ने अपनी सगी बहन को न सिर्फ मारपीट की बल्कि उसे मौत के घाट उतार दिया।
कालचीनी प्रखंड के सताली गोदाम लाइन क्षेत्र में मामलू बात को लेकर बड़े भाई ने बहन को मौत का घाट उतर दिया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार सोमवार की रात इलाके के रहने वाले अजीत केरकट्टा ने अपनी बहन गुलाबी केरकट्टा को डंडे से मारा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। बाद में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और गुलाबी को लातेबारी ग्रामीण अस्पताल ले गए। मौके पर उपस्थित डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
स्थानीय निवासी भावल कुजूर ने कहा, ”गुलाबी केरकट्टा मानसिक रूप से विकलांग थी और घर में ही शौच करती थी और अजीत को यह पसंद नहीं था। इस दिन गुलाबी कमरे में शौच करने लगी। अजीत ने उसके सिर और शरीर पर डंडे से प्रहार किया। खबर मिलने के बाद पड़ोसी गुलाबी को अस्पताल ले जाने के लिए दौड़ पड़े मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अजीत को गिरफ्तार कर घटना की जांच शुरू कर दी है|

 


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.