Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

राखी सावंत की लाइफ में हुई नए लवर की एंट्री, कहा- उसने मेरे घाव पर मरहम लगाया…मैं अकेले कैसे रहूं ?

- Sponsored -

- Sponsored -


डेस्क। सोशल मीडिया ड्राम क्वीन राखी सावंत बहुत दिनों बाद दुबई से मुंबई अपने घर वापस लौट आई हैं। करीब एक महीने तक दुबई में रहने के बाद एक्ट्रेस राखी सावंत ने हाल ही में जिम के बाहर पैपराजी के साथ बातचीत की। उसने पैरराजी को दुबई में एक क्लब और एक होटल खरीदने का नया अपडेट भी दिया। सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने इशारा किया कि अब उन्हें कोई नया बॉयफ्रेंड मिल गया है और जल्द ही वह अपने पति आदिल खान दुर्रानी को तलाक दे देंगी। राखी ने मीडिया को बताया कि अब उनका वजन काफी कम हो गया है और उनका पेट अब बिल्कुल पिचका हुआ सा लग रहा है। हालांकि उन्होंने जिम जाने के लिए जो ड्रेस पहन रखी थी उससे वह बिल्कुल खुश नहीं थीं। उसने दुबई में की गई मस्ती के बारे में भी पैपराजी से खुलकर बात की। राखी सावंत ने कहा- मैंने दुबई में एक क्लब और एक होटल खरीदा है। ये मेरे पैसे से नहीं है बल्कि दुबई के लोगों ने मेरी मदद की है। मैंने उनके पैसों से ही लिया है। उन्होंने आगे कहा- मेरे पे नजर मत रखना तुम लोग। मैं कोई इतनी अमीर नहीं हूं। दिल की बहुत अमीर हूं मैं।
दुबई से वापस मुंबई लौटीं राखी सावंत
राखी सावंत ने आगे कहा- मैं हाल ही में दुबई में एक अवॉर्ड शो में शामिल होने के लिए पहुंची थी। मैंने वहां बॉलीवुड सेलेब्स के साथ खूब मस्ती की, लेकिन विकी कौशल मेरी वजह से चोटिल हो गए। बेचारे प्लास्टर लगा के घूम रहे हैं मेरी वजह से। सॉरी कैटरीना, माफ कर देना मुझे। मुझे नहीं पता था कि वो कौन सा स्टेप मार रहे हैं।
दुबई में खरीदा नया क्लब
राखी सावंत ने खुलासा किया कि वह अपने क्लब के उद्घाटन के लिए आगामी 20 जून को दुबई वापस जाने वाली हैं। उन्होंने कहा- शाहरुख खान, सलमान, ऋतिक रोशन, कैटरीना कैफ, सारा अली खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, ये कोई नहीं आने वाला है। लेकिन ये दुबई में रहने वालों के लिए है। ये एक अच्छा एशियाई क्लब है। आपको इसके बारे में खुश होना चाहिए। जब आप लोग दुबई जाएंगे तो वहीं रहना। आप सभी के लिए मुफ्त खाने का इंतजाम होगा।
राखी ने कहा- जल्द ही आदिल से तलाक लूंगी
राखी ने आगे कहा- मैं अकेले कैसे दुबई और मुंबई में अपने क्लबों को संभालूं। मैं अकेले ही कड़ी मेहनत कर रही हूं। अब मुझे मेरी मदद के लिए जीवनसाथी चाहिए। मुझे नहीं पता कहां से आएगा वो। इसके बाद राखी ने कहा- मेरा तलाक होना बाकी है। स्टेशन सलामत है तो ट्रेन तो आती जाती रहेगी। उतार-चढ़ाव जीवन का हिस्सा है। आदिल अभी भी जेल में है। लेकिन मैं चाहती हूं कि उसे जमानत मिल जाए ताकि मैं उससे तलाक ले सकूं। उसका पहले भी दो बार तलाक हो चुका है, लेकिन ये वाला तलाक मेरे लिए जरूरी है।
राखी सावंत की जिंदगी में आया कोई नया शख्स
राखी सावंत ने कैमरे पर शर्माते हुए कहा- मैं इंतजार कर रही हूं कि मेरी जिंदगी में फिर से खुशियां आएं। मैंने जिंदगीभर खूब आंसू बहा लिए। मैं डिप्रेशन में चली गई थी इसलिए दुबई भाग गई थी। अब वहां से बहुत सारा मरहम लेके आई हूं। राखी ने आगे कहा- मेरा वो भी आएगा आराम से। मरहम के बगैर आप कैसे जीएंगे। बहुत सारे लोग हैं जो आपको चोट पहुंचाते हैं। ऐसे लोग हैं जो हर कदम पर आपको धोखा देते हैं लेकिन कुछ ही ऐसे होते हैं जो उस पर मरहम लगाते हैं। हमें उन्ही लोगों के पास रहना चाहिए।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.