Home » पश्चिम बंगाल » राजवंशी भाषा को विश्वविधायलय तक पढ़ाये जाने की उठी मांग

राजवंशी भाषा को विश्वविधायलय तक पढ़ाये जाने की उठी मांग

जलपाईगुड़ी। कामतापुरी राजवंशी भाषा समिति ने कामतापूरी राजवंशी भाषा को विश्वविद्यालाया तक पढ़ाये जाने की मांग की हैं । रविवार को कर्मी सभा में संगठन की ओर से यह मांग की गयी। संगठन के सदस्यों ने कहा कि राज्य सरकार. . .

जलपाईगुड़ी। कामतापुरी राजवंशी भाषा समिति ने कामतापूरी राजवंशी भाषा को विश्वविद्यालाया तक पढ़ाये जाने की मांग की हैं । रविवार को कर्मी सभा में संगठन की ओर से यह मांग की गयी। संगठन के सदस्यों ने कहा कि राज्य सरकार ने जलपाईगुड़ी जिले के 20 प्राथमिक विद्यालयों में कामतापुरी राजवंशी भाषा के शिक्षण को पहले ही मंजूरी दे चुकी है I इसके अलावा कामतापुरी राजवंशी भाषा प्रचार समिति ने इस भाषा को भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किया जाने की भी मांग की है |

Web Stories
 
घर पर कैसे बनाएं मूंगदाल का हलवा? जानें रेसिपी ठंड में आइसक्रीम खाने की हो रही है क्रेविंग? जानें नुकसान मशरूम खाने से सेहत को मिलेंगे ये 7 जबरदस्त फायदे ठंड के दिनों में रोजाना अंडा खाने के फायदे स्किन रहेगी सॉफ्ट और ग्लोइंग, रात में सोने से पहले लगाएं ये चीजें