जलपाईगुड़ी। कामतापुरी राजवंशी भाषा समिति ने कामतापूरी राजवंशी भाषा को विश्वविद्यालाया तक पढ़ाये जाने की मांग की हैं । रविवार को कर्मी सभा में संगठन की ओर से यह मांग की गयी। संगठन के सदस्यों ने कहा कि राज्य सरकार ने जलपाईगुड़ी जिले के 20 प्राथमिक विद्यालयों में कामतापुरी राजवंशी भाषा के शिक्षण को पहले ही मंजूरी दे चुकी है I इसके अलावा कामतापुरी राजवंशी भाषा प्रचार समिति ने इस भाषा को भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किया जाने की भी मांग की है |
Post Views: 1